Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 15: विशाल कोटियन और अफसाना खान के बीच छिड़ी जुबानी जंग, एक दूसरे को लेकर कही ये बात

Bigg Boss 15: विशाल कोटियन और अफसाना खान के बीच छिड़ी जुबानी जंग, एक दूसरे को लेकर कही ये बात

बिग बॉस 15 शो आगे बढ़ने के साथ ही मजेदार होता जा रहा है। प्यार, तकरार और एंटरटेनमेंट से लेकर सबकुछ देखने को मिल रहा है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : October 12, 2021 14:33 IST
bigg boss 15
Image Source : TWITTER/@BIGGBOSS बिग बॉस 15 

'बिग बॉस' 15 शुरू हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो चुका है। शो का पहला सप्ताह बीतने के साथ ही कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार और दोस्ती वाला रिश्ता भी साफ होता नज़र आ रहा है। जहां एक तरफ कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच गहरी दोस्ती और प्यार देखने को मिल रहा है। तो वहीं दूसरी तरह तीखी नोक-झोंक का सिलसिला भी लगातार जारी है। शो के आगे बढ़ने के साथ-साथ जंगलवासियों के बीच भी आग लगनी शुरू हो गई है। घर में करण कुंद्रा, जय भानुशाली जैसे कंटेस्टेंट इस कोशिश में हैं कि सभी मिल-जुलकर रहें ताकि वह जंगल का रास्ता पूरा कर बिग बॉस के मेन घर में पहुंच जाएं।

इस बीच अफसाना खान और विशाल कोटियन के बीच हुई लड़ाई उनकी कोशिशों पर पानी फेरती नजर आ रही है। पिछले एपिसोड में अफसाना और विशाल के बीच एक बार फिर टक्कर हो गई। बहस करते-करते मामला इतना बढ़ गया कि अफसाना ने विशाल को खरी-खोटी सुना दी।

नुसरत जहां और यश दासगुप्ता कर चुके हैं शादी, इस पोस्ट से हुआ खुलासा

ये पूरा ड्रामा हुआ नॉमिनेशन टास्क के दौरान जब प्रक्रिया के लिए अफसाना खान और सिंबा नागपाल एक साथ आगे आए। इस दौरान अफसाना ने विशाल को नॉमिनेट करने की जिद पकड़ ली। साथ ही ये भी कह दिया कि वह विशाल को ही नॉमिनेट करेंगी, वरना वह खुद इस शो से बाहर जाना पसंद करेंगी। इस बवाल के बाद सिंबा नागपाल और अफसाना ने आपसी सहमति से विशाल कोटियन को नॉमिनेट किया।

बहसबाजी के बाद अफसाना ने विशाल से माफी भी मांगी। लेकिन दोनों में फिर लड़ाई हो गई। इस बीच गुस्से में विशाल ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे अफसाना भड़क गईं। विशाल ने कहा कि, जब मुंह खोलती हैं गंद ही निकालती है। विशाल की इस बात पर अफसाना भी काफी ज्यादा भड़क गईं। जिसके बाद अफसाना ने गुस्से में कहा कि, इसे अकल नहीं है कि लड़की से कैसे बात करते हैं, उन्होंने आगे भी बहुत सी ऐसी बातें कहीं जिसे सुनकर कोई भी तिलमिला जाए। 

बता दें कि बिग बॉस में इस हफ्ते की नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। विशाल कोटियन, विधि पांड्या, अफसाना खान, डोनल, अकासा सिंह और ईशान सहगल घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। अब देखना ये होगा कि, इस हफ्ते कौन घर से बाहर होगा? 

पढ़ें अन्य संबंधित खबरें- 

श्रिया सरन ने एक साल बाद शेयर की बड़ी खुशखबरी, 2020 में बन चुकी हैं बेटी की मां

Teaser: 'शादी के बाद जुदाई' का अहसास दिलाती है सान्या मल्होत्रा-अभिमन्यु दसानी की 'मीनाक्षी सुंदरेश्वलर'

Into The Wild with Bear Grylls: अजय देवगन ने कहा- 'ये बच्चों का खेल नहीं'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement