Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 15 | लगातार आ रही दोस्ती में दरार, इस बात को लेकर हो गई तेजस्वी और विशाल के बीच अनबन

Bigg Boss 15 | लगातार आ रही दोस्ती में दरार, इस बात को लेकर हो गई तेजस्वी और विशाल के बीच अनबन

बिग बॉस सीजन 15 में हर बीतते दिन के साथ कंटेस्टेंट्स का गेम प्लान दिलचस्प होता जा रहा है। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : November 02, 2021 22:59 IST
Bigg Boss
Image Source : VOOT  Bigg Boss 15 | लगातार आ रही दोस्ती में दरार, इस बात को लेकर हो गई तेजस्वी और विशाल के बीच अनबन

देश का सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' दीवाली वाले हफ्ते से गुजर रहा है। मेकर्स ने दावा किया कि पूरे हफ्ते घर में अलग अलग बम फूटेंगे। वहीं बात करें शो के कंटेस्टेंट्स  की तो घरवाले तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, विशाल कोटियन और जय भानुशाली एविक्शन राउंड में सुरक्षित हैं। अब कंटेस्टेंट्स को ऐसे घरवालों का चयन करना है, जिन्हें एविक्शन के लिए नॉमिनेट किया जाना है।

करण, तेजस्वी और विशाल ने माईशा को निशाना बनाने का मन बयाना जबकि तेजस्वी को लगता है कि वह शायद ही शो में शामिल हों, विशाल का मानना है कि वह किसी भी समय किसी को भी स्विच कर सकती हैं। करण को विशाल की बात पर कम से कम भरोसा है। लेकिन जय का सोचना है कि उनका तरीका अलग है।

अब तेजस्वी, जय, करण और विशाल के बीच लड़ाई होती है। चूंकि जय माईशा को नॉमिनेट करने के लिए उत्सुक नहीं है, इसलिए तीनों उससे बहस करना जारी रखते हैं। इसके अलावा उमर और सिम्बा के बीच एक गंभीर लड़ाई हुई। सभी ने उन्हें शांत करने की कोशिश की लेकिन मामला बिगड़ता हुआ नजर आता है।

शो में आने वाले मेहमानों में गौतम गुलाटी, काम्या पंजाबी, रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्या ने शो के कंटेंस्टेंट्स से उनके रवैये को लेकर बात की। काम्या पंजाबी ईशान और माईशा को लेकर कहती हैं कि उनकी पप्पियां-झप्पियां के अलावा वैसा कुछ नहीं दिखाई दे रहा, जिसके लिए जनता उन्हें अहमियत दे।

रश्मि देसाई ने तेजस्वी प्रकाश से पूछा कि वह शो को जीतने आईं हैं या ऐसे ही चलती गाड़ी में बैठने आई हैं। रश्मि, करण कुंद्रा से कहती हैं, "हम जहां एक्सपेक्ट करते हैं आप वहीं से गायब हो जाते हैं।" इस पर करण अपनी सफाई देते हुए कहते हैं कि यही वह सोच रहे थे। इस पर रश्मि कहती हैं कि आपको सोचना बंद कर देना चाहिए। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement