Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 15 Promo: जंगल में आ रहे हैं 'बप्पी दा', कंटेस्टेंट्स के साथ मनाएंगे करियर की गोल्डन जुबली

Bigg Boss 15 Promo: जंगल में आ रहे हैं 'बप्पी दा', कंटेस्टेंट्स के साथ मनाएंगे करियर की गोल्डन जुबली

वीकेंड का वार एपिसोड में मशहूर सिंगर बप्पी लहरी बतौर गेस्ट नज़र आएंगे। उनके सुपरहिट गानों की धुन पर सलमान खान के साथ कंटेस्टेंट्स भी झूमते नज़र आएंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 18, 2021 18:39 IST
Bigg Boss 15 New Promo bappi lahiri as a guest Celebrate golden jubilee of career with salman khan a
Image Source : INSTA: COLORSTV Bigg Boss 15 Promo: जंगल में आ रहे हैं 'बप्पी दा', कंटेस्टेंट्स के साथ मनाएंगे करियर की गोल्डन जुबली 

पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 15 में रविवार को मशहूर सिंगर बप्पी दा गेस्ट के रूप में नज़र आएंगे। वो होस्ट सलमान खान और घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स के साथ अपने करियर की गोल्डन जुबली सेलिब्रेट करेंगे। इस अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें सभी बप्पी लहरी के गानों पर झूमते नज़र आ रहे हैं। 

इस प्रोमो में दिखाया गया है कि बप्पी दा स्टेज पर बैठे हुए हैं। बैकग्राउंड में उनका गाना 'डिस्को डांसर' चल रहा है। इस सॉन्ग की धुन पर घर के अंदर कंटेस्टेंट्स भी थिरक रहे हैं और स्टेज पर खुद सलमान खान। 

Bigg Boss 15: माइशा और ईशान को हदें पार करते देख नाराज हुए सलमान खान, कही ये बात

प्रोमो में दिखाया गया है कि सिंगर अफसाना खान बप्पी लहरी से कहती हैं कि 'मैं आपकी तरह बहुत ज्यादा गोल्ड पहनती हूं।' इस पर सलमान मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि 'ये फीमेल बप्पी दा हैं।' इस दौरान सभी जमकर मस्ती भी करते हैं। 

आप इस वीकेंड का वार एपिसोड को आज रात 9.30 बजे सिर्फ कलर्स पर देख सकते हैं। इसके बाद वूट पर भी शो को देख सकते हैं। 

आपको बता दें कि इस सीजन में करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, जय भानुशाली, विशाल कोटियान, अफसाना खान, अकासा सिंह, विधि पांड्या, ईशान सहगल, माइशा अय्यर, सिंबा नागपाल, उमर रियाज, डोनल बिष्ट और बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट्स शमिता शेट्टी, निशांत भट और प्रतीक सहजपाल एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दे रहे हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement