Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 15: शो में एंट्री लेते ही प्रतीक सहजपाल पर भड़कीं नेहा भसीन, बोलीं- '20 साल में इतनी बेइज्जती नहीं हुई जितनी अब हुई'

Bigg Boss 15: शो में एंट्री लेते ही प्रतीक सहजपाल पर भड़कीं नेहा भसीन, बोलीं- '20 साल में इतनी बेइज्जती नहीं हुई जितनी अब हुई'

शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने के बाद नेहा भसीन के तेवर बदले हुए हैं। जिसके बाद नेहा और प्रतीक सहजपाल का झगड़ा देखने को मिला।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 06, 2021 22:04 IST
Neha Bhasin angry on Pratik Sehajpal
Image Source : TWITTER/BIGG BOSS Neha Bhasin angry on Pratik Sehajpal

'बिग बॉस 15' में नेहा भसीन और राकेश बापट की एंट्री हो चुकी है। शो में ये दोनों सितारे बतौर वाइल्ड कार्ड आए हैं। इन दोनों को शो में देखते ही शमिता शेट्टी भावुक हो गई तो वहीं नेहा की एंट्री होते ही प्रतीक और नेहा का झगड़ा देखने को मिला।

Bigg Boss 15: घर में आते ही प्रतीक सहजपाल से दूरी बना रहीं नेहा भसीन, हर बात पर कर रहीं इग्नोर

नेहा भसीन शो में एंट्री करते ही प्रतीक से खफा दिखीं। यहां तक कि वो कई बार प्रतीक को इग्नोर करते दिखीं। इसके बाद नेहा ने प्रतीक के साथ अकेले बैठकर अपने दिल की बात कही। नेहा ने प्रतीक से कहा- 'मेरा मकसद तुम्हें नीचा दिखाने का नहीं था। मैं यहां से गई तो मैंने बाहर बहुत कुछ झेला है। जितनी बेइज्जती हुई है उतनी तो 20 साल में नहीं हुई है। आपके परिवार वालों ने मेरे बारे में बहुत कुछ बोला है। यहां तक कि आपके फैन या फिर आपकी तरफ से भी उसे रोकने के लिए कुछ भी नहीं किया गया। बाहर मुझे बहुत बार ट्रोल किया गया।' 

प्रतीक ने जवाब में कहा- 'मेरे परिवार वालों ने जो भी कहा मैं उन्हें गलत नहीं कहूंगा, क्योंकि वो उनका अपना ओपीनियन है।' इसके बाद प्रतीक ने कहा कि 'आपने एंट्री लेते ही मुझसे अच्छे से बात नहीं की।' जवाब में नेहा कहती हैं कि 'तुमने भी मुझसे अच्छे से बात नहीं की थी।' इसके बाद दोनों की बहस बढ़ जाती हैं और दोनों कहते हैं कि अगर झगड़ना है तो बात मत करो। 

Bigg Boss 15: दिवाली सेलिब्रेशन में इन 2 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की होगी घर में एंट्री, बदल जाएगा सबका गेम

आपको बता दें, नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल एक साथ 'बिग बॉस ओटीटी' में नजर आए थे। शो में इन दोनों को के मस्ती मजाक को लोगों ने खूब पसंद किया था। हालांकि जब बतौर स्पेशल गेस्ट प्रतीक की बहन घर में आई थीं तो उन्होंने प्रतीक को थोड़ा लिमिट में रहने को बोला था। यहां तक कि कई बार नेहा भसीन को अपनी और प्रतीक की दोस्ती को लेकर परेशान होते हुए भी देखा गया था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल की इस सीजन में दोस्ती देखने को मिलेगी या फिर इस सीजन में नेहा भसीन एक अलग रूप में ही दिखाई देंगी। 

 

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement