Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 15: शमिता शेट्टी और अफसाना की इस हरकत पर भड़के 'बिग बॉस', पूरे घर से छीन लिया हफ्तेभर का राशन

Bigg Boss 15: शमिता शेट्टी और अफसाना की इस हरकत पर भड़के 'बिग बॉस', पूरे घर से छीन लिया हफ्तेभर का राशन

'बिग बॉस 15' का एक प्रोमो आया है। इस प्रोमो वीडियो में आप देखेंगे कि बिग बॉस ने घरवालों को राशन देने के लिए मना कर दिया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 08, 2021 20:33 IST
Bigg Boss 15
Image Source : TWITTER/COLORS TV Bigg Boss 15

'बिग बॉस 15' में फिनाले की रेस शुरू होने से पहले घर में कुछ ऐसा होगा कि घरवाले खाने को मोहताज हो जाएंगे। खास बात है कि इसकी वजह घर के दो कंटेस्टेंट्स होंगे जिनका नाम शमिता शेट्टी और अफसाना खान हैं। 

Bigg Boss की Ex कंटेस्टेंट Saba Khan को डेट कर रहे हैं Umar Riaz? वीडियो हो रहा है वायरल

कलर्स ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है- 'बिग बॉस के दंड से शुरू हुई खाने को लेकर घर में लड़ाई। घरवालों के बीच का ये दंगल किस हद तक जाएगा?'

इस प्रोमो वीडियो में आप देखेंगे कि अफसाना खान सो रही हैं। वहीं गॉर्डन एरिया में एक टास्क हो रहा है जिसमें खाने पीने की कई सारी चीजे हैं। इसके बाद 'बिग बॉस' घरवालों को कहते हैं- 'जहां एक तरफ अफसाना प्रकिया के दौरान सो गईं तो वहीं शमिता अंग्रेजी में बात करती हुई पाई गईं। बार-बार किए जा रहे नियम उल्लंघनों के कारण 'बिग बॉस' इस प्रक्रिया को यही रोकते हैं। अब आप किसी को भी राशन की चीजें लेने का मौका नहीं मिलेगा।' प्रोमो में आप देखेंगे कि घरवाले बिग बॉस का ये दंड सुनकर दंग रह जाते हैं। जिसके बाद सभी का आपस में झगड़ा शुरू हो जाता है। 

Bigg Boss 15

Image Source : TWITTER/COLORS TV
Bigg Boss 15

जय भानुशाली सभी से कहते हैं कि 'अब एक आटे का पैकेट और थोड़े से आलू और प्याज में एक हफ्ता कैसे निकालेंगे।' इसके बाद वो गुस्से में अफसाना से कहते हैं- 'अफसाना कितनी बार बोला है कि मत सो। शमिता क्या हुआ ?' जय के तानें सुनकर शमिता भड़क जाती हैं। वो गुस्से में कहती हैं- 'मेरा सारा खाना ले लो। मैं इस पूरे हफ्ते कुछ नहीं खाऊंगी।' 

Bigg Boss 15: मायशा अय्यर के बाद ईशान सहगल भी हुए घर से बाहर, ये 3 हुए सुरक्षित

इसके बाद शमिता राकेश बापट से कहती हैं कि 'पूरे शो में मैं ही हूं जो अंग्रेजी में बात कर रही हूं। बाकी दूसरों का नाम भी लेना चाहिए था जिन्होंने अंग्रेजी में बात की है।' इस पर जय कहते हैं कि 'मुझे रिएक्ट करना पड़ा क्योंकि घर में अनाज नहीं है।' इस पर शमिता गुस्से में कहती हैं कि 'तो मैं क्या करूं?'

दूसरी तरफ अफसाना रोना शुरू कर देती हैं और सभी घरवालों पर भड़क जाती हैं। यहां तक कि वो खुद को मारने भी लगती हैं। अब देखना होगा कि बिना राशन के घर में क्या क्या बवाल मचता है।  

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement