Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Watch: 'शक्ति' सीरियल में हुई रुबीना दिलैक की वापसी, वायरल हो रहा है शो का नया Promo

Watch: 'शक्ति' सीरियल में हुई रुबीना दिलैक की वापसी, वायरल हो रहा है शो का नया Promo

रुबीना ने इस शो में एक ट्रांसजेंडर का रोल निभाया था, जिसका नाम सौम्या सिंह था। उन्होंने 4 साल तक इस शो में काम किया था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 20, 2021 13:38 IST
bigg boss 14 winner Rubina Dilaik back as Soumya in Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki serial watch new pro
Image Source : YOUTUBE: FIFAFOOZ Watch: 'शक्ति' सीरियल में हुई रुबीना दिलैक की वापसी

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक एक बार फिर 'शक्ति: अस्तित्व के अहसास की' सीरियल में नज़र आने वाली हैं। उनके सीरियल का नया प्रोमो सामने आ गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि रुबीना ने इस शो में एक ट्रांसजेंडर का रोल निभाया था, जिसका नाम सौम्या सिंह था। उन्होंने 4 साल तक इस शो में काम किया था। पिछले साल लोहड़ी में उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था, लेकिन अब एक बार फिर उनकी वापसी को लेकर फैंस बेहद खुश और एक्साइटेड हैं। 

रुबीना दिलैक के कई फैंस ने इंटरनेट पर शो के प्रोमो को शेयर किया है। इसमें सौम्या यानि रुबीना ने हल्के लाल-गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई है और वो डांस कर रही हैं। इस वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है- 'मैं आ रही हूं, मिलेंगे ना आप मुझसे...'

बिग बॉस 14 विनर रुबीना दिलैक खुद को एक बायोपिक अवतार में भी देखना चाहती हैं

बता दें कि इससे पहले रुबीना ने इंस्टाग्राम पर कई ऐसे पोस्ट शेयर किए थे, जिसमें वो ट्रेडिशनल लुक में नज़र आ रही हैं। इस पोस्ट के बाद से ही 'शक्ति' सीरियल को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। इसमें रुबीना का लुक काफी हद तक सौम्या जैसा है। 

हाल ही में रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला का नया गाना रिलीज हुआ है, जिसे नेहा कक्कड़ ने आवाज दी है। ये गाना फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। यूट्यूब पर इसे मिलियन में व्यूज मिल चुके हैं। 

गाना रिलीज होने के बाद रुबीना ने नेहा कक्कड़ के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो नए गाने पर इठलाती नज़र आ रही हैं।

रुबीना कुछ दिनों पहले बिग बॉस के 14वें सीजन में नज़र आईं, जहां उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail