Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14 विनर रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का 'मरजानया' का दूसरा POSTER रिलीज

Bigg Boss 14 विनर रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का 'मरजानया' का दूसरा POSTER रिलीज

'बिग बॉस 14' की बॉस लेडी रूबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला के म्यूजिक वीडियो का दूसरा पोस्टर रिलीज हो गया है। ये दोनों जल्द ही 'मरजानया' गाने में नजर आने वाले हैं जो 18 मार्च को रिलीज होगा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 14, 2021 17:12 IST
Abhinav Shukla and Rubina Dilaik
Image Source : INSTAGRAM/RUBINA DILAIK Abhinav Shukla and Rubina Dilaik

'बिग बॉस 14' की बॉस लेडी रूबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला के म्यूजिक वीडियो का दूसरा पोस्टर रिलीज हो गया है। ये दोनों जल्द ही 'मरजानया' गाने में नजर आने वाले हैं जो 18 मार्च को रिलीज होगा। अपने इस गाने के दूसरे पोस्टर को रूबीना दिलैक ने इंस्टाग्राम पर रिलीज किया है। 

FIRST LOOK: नेहा कक्कड़ के गाने में साथ दिखेंगे बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट्स रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला

इस पोस्टर में रूबीना दिलैक अभिनव शुक्ला के कान पकड़े हुए नजर आ रही हैं। इस पोस्टर को रिलीज करते हुए रूबीना ने कैप्शन में लिखा- 'अब और शांत नहीं रह सकती..'मरजानया।' 

'मरजानया' गाना यूट्यूब पर रिलीज होगा। गाने को नेहा कक्कड़ ने गाया है। अब तक 'मरजानया' गाने के दो पोस्टर रिलीज हो चुके हैं। इन दोनों ही पोस्टर में अभिनव और रूबीना की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है। इससे पहले 9 मार्च को 'मरजानया' गाने का पहला पोस्टर रिलीज हुआ था। इस पोस्टर को भी बॉस लेडी ने इंस्टाग्राम पर रिलीज किया था। 

अपने गाने पर रुबीना और अभिनव को डांस करता देख ऐसा रहा अली गोनी और जैस्मीन भसीन का रिएक्शन

इस पोस्टर में रुबीना और अभिनव स्विमिंग पूल के पास खड़े नजर आए थे। अभिनव ने कलरपुल शर्ट और शॉर्ट के साथ एक मैचिंग हैट लगाए दिखे। वहीं रुबीना ऑरेंज कलर की ड्रेस में नजर आई थीं। रुबीना ने पहला लुक शेयर करते हुए लिखा था- 'सुपर एक्साइटेड हूं मरजानया अनाउंस करते हुए।' वहीं अभिनव शुक्ला ने लिखा था - आपका 'पंजाबी मुंडा मरजानया में रुबीना दिलैक के साथ।'

अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक 21 जून, 2018 को शादी के बंधन में बंध गए। यह जोड़ी 'बिग बॉस 14' की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जोड़ी में से एक थी। हालांकि, बिग बॉस के घर में प्रवेश करने के दौरान रुबीना और अभिनव के बीच बहुत अच्छे रिश्ते नहीं थे। एक टास्क के दौरान जहां प्रतियोगियों को अपने डार्क सीक्रेट को शेयर करना था तब रुबीना ने बताया कि उनके और अभिनव के बीच तलाक होने वाला था लेकिन हमने एक दूसरे को मौका दिया और हम साथ में 'बिग बॉस' में आए। 'बीबी 14' में अभिनव और रुबीना को फिर से प्यार हो गया और उनके रिश्ते ठीक हो गये। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail