Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14 30 Jan: सलमान खान ने रूबीना, अभिनव और निक्की की लगाई क्लास, कल होगा कोई 1 बेघर

Bigg Boss 14 30 Jan: सलमान खान ने रूबीना, अभिनव और निक्की की लगाई क्लास, कल होगा कोई 1 बेघर

बिग बॉस 14 में आज वीकेंड का वार में धमाल होने वाला है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 30, 2021 23:10 IST
Bigg Boss 14
Image Source : INSTAGRAM/COLORS TV Bigg Boss 14

'बिग बॉस 14' में आज 'वीकेंड का वार' में धमाल होने वाला है। सलमान खान आज ना केवल निक्की तंबोली की क्लास लगाएंगे बल्कि अभिनव शुक्ला और रूबीना दिलैक को भी फटकारेंगे। कलर्स चैनल ने अपकमिंग एपिसोड के लिए प्रोमो जारी किया है। इसमें दिखाया गया है कि सलमान खान कह रहे हैं, 'राखी सावंत घर की एंटरटेनमेंट हैं और इसका फायदा अभिनव को सबसे ज्यादा हो रहा है।' सलमान की बात को बीच में ही काटते हुए अभिनव बोल पड़ते हैं, 'अगर ऐसा है तो मुझे ये फायदा नहीं चाहिए।' लेकिन सलमान उन्हें बीच में ही टोकते हुए कहते हैं कि वो ओवररिएक्ट ना करें। फिर अभिनव शुक्ला भी शांत नहीं बैठते और आखिरी में ये कहते पाए जाते हैं कि अगर इस शो में ये एंटरटेनमेंट है तो मुझे यहां नहीं रहना। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस पर घरवाले कैसे रिएक्ट करेंगे। 

Bigg Boss 14 30 Jan weekend ka vaar Salman Khan

Auto Refresh
Refresh
  • 10:48 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    निक्की तंबोली की सलमान खान ने लगाई क्लास

    सलमान खान निक्की तंबोली की क्लास लगा रहे हैं। साथ ही कह कहे हैं कि लास्ट वीकेंड भी आपको समझाया था तो हमें लगा आप अपने स्वभाव में बदलाव लाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

  • 10:16 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    सलमान ने राखी सावंत से कहा- अगर सामने वाले को कुछ चीजें पसंद नहीं तो ना करें

    सलमान खान ने राखी सावंत से कहा कि अगर आपकी कुछ चीजें सामने वाले को पसंद नहीं है जो उसे ना करें। वो ठीक नहीं है। 

  • 10:15 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    सलमान खान के सामने रोए रूबीना और अभिनव

    सलमान खान के सामने रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला रोए। इसकी वजह राखी सावंत का उनके ऊपर किए गए कमेंट है। 

  • 9:57 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    राखी ने नाड़ा खींचा और आपका रिएक्शन भी देखा- सलमान खान

    सलमान खान ने अभिनव शुक्ला से कहा कि राखी सावंत ने आपका नाड़ा खींचा और आपका रिएक्शन भी देखा। 

  • 9:56 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    सलमान खान रूबीना दिलैक की राखी सावंत पर किए कमेंट पर लगा रहे फटकार

    सलमान खान रूबीना दिलैक से कह रहे हैं कि आपने राखी सावंत की बातों को चीप कहा। अगर आपको किसी को समझाना है तो अकेले में समझाओ। 

  • 9:54 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    सलमान खान घरवालों से टास्क के संंचालक के बारे में बात कर रहे

    सलमान खान घरवालों से आखिरी टास्क के संचालक के बारे में बात करे। सलमान खान ने कहा कि घरवालों और बाकी सभी को लगता है कि वो अभिनव शुक्ला ने संचालन गलत किया। 

  • 9:53 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    अभिनव को रोता देख राखी सावंत ने मांगी माफी

    अभिनव शुक्ला को रोता देख राखी सावंत उनसे माफी मांगने पहुंचीं। इसके बाद अभिनव ने राखी से वहां से जाने को कहा। 

  • 9:52 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    राखी की वजह से रोए अभिनव शुक्ला

    राखी सावंत की वजह से अभिनव शुक्ला घरवालों के सामने रो पड़े।

  • 9:15 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    राखी सावंत का एंटरटेनमेंट टॉर्चर है- अभिनव शुक्ला

    अभिनव शुक्ला ने कहा कि राखी सावंत ने जो भी किया उससे तकलीफ हुई। राखी ने कहा कि मनोरंजन के लिए मैं आप पर लाइन मारूंगी। फिर उन्होंने कहा कि जब भी आपको लगे कि मैं अपनी लाइन पार कर रही टोक देना। 

  • 9:14 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    रूबीना दिलैक के खिलाफ राखी सावंत ने किया वोट

    राखी सावंत ने कहा कि मेरा एटरटेनमेंट चीप नहीं है। मैं अभिनव से प्यार करती हूं और करती रहूंगी। मेरे हिसाब से रूबीना गलत हैं। 

     

  • 9:12 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    अभिनव शुक्ला गलत रहा- अली गोनी

    अली गोनी ने कहा कि मेरे हिसाब से अभिनव शुक्ला गलत रहे। उन्होंने पिछले हफ्ते धक्का दिया जो ठीक नही हैं। 

  • 9:10 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    मेरे हिसाब से राखी सावंत पिछले हफ्ते गलत रहीं- रुबीना दिलैक

    रूबीना दिलैक ने कहा कि मेरे हिसाब से राखी सावंत पिछले हफ्ते गलत रहीं। रूबीना ने कहा कि आपने विश्वासघात किया और दिल दुखाया है। अगर आप पीठ पीछे मेरे खिलाफ और मेरे रिश्ते पर वार कर रहीं तो वो बहुत गलत है। 

  • 9:09 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    घरवालों को मिला टास्क- बताना है कौन पिछले हफ्ते रहा गलत

    बिग बॉस ने घरवालों को टास्क दिया है। इस टास्क में घरवालों को बताना है कि कौन पिछले हफ्ते उनके हिसाब से गलत रहा। 

  • 9:05 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
  • 9:05 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail