Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'बिग बॉस 14' की टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ की दर्दनाक मौत, सेट के बाहर हुआ हादसा

'बिग बॉस 14' की टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ की दर्दनाक मौत, सेट के बाहर हुआ हादसा

रियलिटी शो बिग बॉस से जुड़ी दुखद खबर है। बिग बॉस की टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ का निधन हो गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 16, 2021 16:53 IST
Bigg Boss 14's talent manager Pista Dhakad dies in a road accident
Image Source : TWITTER/@SIDKINIECEE Bigg Boss 14's talent manager Pista Dhakad dies in a road accident

रियलिटी शो 'बिग बॉस' से जुड़ी दुखद खबर है। 'बिग बॉस 14' की टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ का निधन हो गया है। पिस्ता महज 24 साल की थीं। पिस्ता की मौत एक कार एक्सीडेंट में शुक्रवार देर रात हुई। जानकारी के मुताबिक 'बिग बॉस 14' 'वीकेंड का वार' की शूटिंग के बाद पिस्ता टीम के साथ वापिस जा रही थीं तभी ये एक्सीडेंट हुआ। 

स्पॉट ब्वॉय वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार पिस्ता वीकेंड का वार की शूटिंग के बाद टू व्हीलर से अपने एक असिस्टेंट के साथ जा रही थी अंधेरे में अचानक गाड़ी गड्ढे में चली गई और दोनों जा गिरे। इसके बाद पीछे से आती एक वैनिटी वैन अनजाने में पिस्ता के ऊपर से निकल लगी जिससे पिस्ता की मौत हो गई। 

Bigg Boss 14: सोनाली फोगाट की इस हरकत पर भड़के सलमान खान, आज क्या लेंगे एक्शन ?

पिस्ता एंडमोल के साथ लंबे वक्त से काम कर रही थीं। पिस्ता धाकड़ ने 'बिग बॉस' के अलावा 'खतरों के खिलाड़ी' शो में भी काम किया है। पिस्ता की मौत से ना केवल प्रोडक्शन हाउस बल्कि टीम को भी बड़ा झटका लगा है। पिस्ता के निधन के बाद सोशल मीडिया पर सितारों उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 

'बिग बॉस 13' में नजर आ चुकीं शहनाज कौर गिल ने ट्वीट किया- 'बेहतरीन और खुशमिजाज लड़की थी। तुम हमेशा याद आओगी। ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे।' 

हिमांशी खुराना ने पिस्ता की सलमान खान के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और कैप्शन में लिखा-' ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे पिस्ता...तुम्हारे निधन के बारे में पता चला..अभी तक शॉक में हूं।' 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement