![bigg boss 14 second elimination](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 14 में वीकेंड का वार हुआ, जिसमें सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई। रुबीना दिलैक ने कई बातों पर आपत्ति जताई तो एजाज खान को कटघरे में खड़ाकर कई सवाल पूछे गए। आज घर से एक प्रतिभागी बाहर हो जाएगा। 3 सदस्य एलिमिनेट होने के लिए नॉमिनेटेड हैं। अब ट्विस्ट ये है कि इन्हें कोई और नहीं, बल्कि खुद फ्रेशर्स ही बेघर करेंगे।
कलर्स चैनल ने सोशल मीडिया पर प्रोमो शेयर किया है। इसमें दिखाया गया है कि सलमान खान सभी कंटेस्टेंट्स से कह रहे हैं कि तीन में से एक सदस्य बेघर होगा और इसका फैसला घर में मौजूद फ्रेशर्स ही करेंगे। ये सुनकर सभी दंग रह जाते हैं।
Bigg Boss 14: रुबीना दिलैक ने बिग बॉस का टास्क करने से किया इनकार, लोग हुए इम्प्रेस
बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अभिनव शुक्ला, जान कुमार सानू और शहजाद नॉमिनेटेड हैं। अब घरवाले इनमें से किसको सुरक्षित करेंगे और किसे घर भेजेंगे, ये आज के एपिसोड में पता चलेगा।
बिग बॉस 14 के घर से बेघर होने वाली पहली सदस्य पंजाब की सारा गुरपाल थीं। उन्हें निकालने का फैसला सीनियर्स ने लिया था। गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान घर के अंदर सीनियर्स की भूमिका निभा रहे हैं।