Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. बिग बॉस 14 : सीजन 8 के विजेता गौतम गुलाटी करेंगे घर में प्रवेश?

बिग बॉस 14 : सीजन 8 के विजेता गौतम गुलाटी करेंगे घर में प्रवेश?

इस समय बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान 'बिग बॉस 14' के हाउसमेट्स के लिए मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं।

Written by: IANS
Updated : October 07, 2020 6:58 IST
Bigg Boss 14 Season 8 winner Gautam Gulati
Image Source : INSTAGRAM बिग बॉस 14 : सीजन 8 के विजेता गौतम गुलाटी करेंगे घर में प्रवेश?

मुंबई: अभिनेता गौतम गुलाटी बिग बॉस 14 के घर में प्रवेश कर सकते हैं। वे बिग बॉस 8 के विजेता रहे हैं। गुलाटी को मौजूदा सीजन में एक मेंटर के तौर पर इस विरियलिटी टीवी शो के घर में भेजने की तैयारी की गई थी, लेकिन उनकी शूटिंग के चलते ऐसा नहीं हो पाया। हालांकि, अब ऐसा लगता है कि वह नए प्रतियोगियों से मिलने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, "दुख की बात है कि मैं पिछले हफ्ते बिग बॉस में शामिल नहीं हो सका, क्योंकि मेरी शूटिंग थी, पर सोच रहा हूं कि इन सबको जाने दूं और फिर जल्दी से एंट्री मारता हूं..क्यों बिग बॉस??"

बिग बॉस 14: पवित्रा पुनिया ने एक्स बॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा के बारे में कही ये बात

इस समय बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान 'बिग बॉस 14' के हाउसमेट्स के लिए मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं।

गौतम गुलाटी बड़े पर्दे पर भी सलमान खान के साथ नजर आएंगे। वह फिल्म 'राधे' में उनके साथ स्क्रीन साझा करेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement