Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. कुमार सानू के बेटे हैं 'Bigg Boss 14' के पहले कंटेस्टेंट, आमिर खान की सुपरहिट फिल्म में गा चुके हैं गाना

कुमार सानू के बेटे हैं 'Bigg Boss 14' के पहले कंटेस्टेंट, आमिर खान की सुपरहिट फिल्म में गा चुके हैं गाना

सलमान खान ने 'बिग बॉस 14' में आने वाले पहले कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा कर दिया है। ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि मशहूर बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू हैं। जानिए इस कंटेस्टेंट के बारे में सबकुछ।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 24, 2020 21:07 IST
Jaan Kumar Sanu and Kumar Sanu
Image Source : INSTAGRAM/JAAN.KUMAR.SANU Jaan Kumar Sanu and Kumar Sanu 

प्रेस कॉफ्रेंस के साथ ही 'बिग बॉस 14' का आगाज हो चुका है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान ने शो में आने वाले पहले कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा कर दिया है। ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि मशहूर बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू हैं। जान कुमार सानू का नाम पढ़ते ही आपकी उन्हें जानने की दिलचस्पी और भी बढ़ गई होगी। हम आपको कुमार सानू के बेटे और 'बिग बॉस' के पहले प्रतियोगी के बारे में कुछ दिलचस्प बाते बताते हैं। 

जान कुमार सानू का पूरा नाम जयेश भट्टाचार्य है। जयेश कुमार सानू के छोटे बेटे हैं। जिसे प्यार से कुमार सानू जान बुलाते हैं। पिता की तरह जान कुमार सानू गाना गाने के शौकीन हैं। इनका पहला गाना 'तू संदली' इस साल की शुरुआत में रिलीज हुआ था। खास बात है कि जान सानू ने 'दिल मेरा चुराया क्यों' गाने को भी रिक्रिएट किया था।

इससे अलावा जान कुमार सानू का अपना एक यूट्यूब चैनल भी है। जान ने अपनी आवाज में बॉलीवुड के कई हिट नंबर्स को गाया है जिसे यूट्यूब पर रिलीज भी किया।

जान कुमार सानू को म्यूजिक का बचपन से ही शौक है। महज 5 साल की उम्र में जान ने गायकी शुरू कर दी थी। यहां तक कि उस वक्त कई कॉर्टून्स के व्हाइस ओवर भी किए थे। बहुत ही कम लोग इस बात को जानते होंगे कि जान ने मशहूर सिंगर शान के साथ आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीन पर' का गाना 'बम बम भोले' भी गाया है। 

गाने के अलावा जान को कई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट को बजाने का भी शौक है। इन इंस्ट्रूमेंट्स में हारमोनियम, तबला और पियानो शामिल हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान के बारे में बात करते हुए जान ने कहा कि वो 'सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं।' 

जब सलमान ने कहा कि जान शो के अदंर सबसे ज्यादा स्वीट कंटेस्टेंट होंगे। इस पर जान ने कहा कि 'मुझे लगता है कि मैं शो में आने वाले सभी कंटेस्टेंट को अच्छे से हैंडिल कर लूंगा। मैं इस शो को लंबे वक्त से देख रहा हूं और इसका फैन भी हूं।' 

प्रेस कॉफ्रेंस में सिद्धार्थ शुक्ला भी थे। सिद्धार्थ ने जान से शो में आने वाली परिस्थितियों को कैसे डील करेंगे इसे लेकर सवाल पूछा। जवाब में जान ने कहा कि 'मैं पहले बात करके मामले को सुलटाने की कोशिश करूंगा अगर बात फिर भी नहीं बनेगी तो वहीं करूंगा जो सिद्धार्थ शुक्ला करते।'  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement