'बिग बॉस 14' में आज 'वीकेंड का वार' में सलमान खान राखी सावंत की क्लास लगाने वाले हैं। कलर्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक प्रोमो वीडियो आया है। इस प्रोमो वीडियो में सलमान खान राखी सावंत को लताड़ते हुए नजर आ रहे हैं। यहां तक कि सलमान खान ने राखी सावंत के लिए घर के दरवाजे भी खोल दिए और कहा कि अगर वो अपनी जुबान पर कंट्रोल नहीं कर सकतीं तो इसी वक्त घर छोड़कर जा सकती हैं।
राखी सावंत के हैरेसमेंट की बात सुनकर भावुक हुई सोफिया हयात, कहा मेरे साथ भी...
इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'सलमान खान ने निराश होकर राखी सावंत को दिखा दिया घर के बाहर जाने का रास्ता। आगे क्या स्टेप लेंगी राखी, देखिए आज रात।' इस प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि घरवाले लिविंग एरिया में बैठे हुए हैं। जबकि राखी सावंत थियेटर में हैं।
वीडियो में सलमान खान नाराज नजर आ रहे हैं। सलमान प्रोमो वीडियो में राखी सावंत से कह रहे हैं- 'लांछन लगाती हो आप लोगों पर। उनके चरित्र के ऊपर सवाल उठाती हो। गुस्सा होने पर आप अपना आपा खो देती हो। मुंह खोलती हो तो...गिरता है। जो भी आपको समझाने आता है आप उस पर भी चढ़ जाती हो।' जवाब में राखी कहती हैं- 'सही नहीं है सर बोलना लेकिन...'
राखी के ये कहते ही सलमान खान कहते हैं- 'नो लेकिन राखी। मैंने हमेशा आपको सपोर्ट किया है लेकिन अगर ये एंटरटेनमेंट है तो हमें ये एंटरटेनमेंट चाहिए ही नहीं। आपने हम सभी को बहुत निराश किया है। अगर आप अपने आपको लाइन क्रॉस करने से नहीं रोक सकतीं तो आप इस वक्त ये शो छोड़कर जा सकती हैं। इसके बाद सलमान खान कहते हैं- 'दरवाजा खोल दीजिए....'।
सलमान खान के ये कहते ही सभी घरवाले हैरान रह जाते हैं। इसके अलावा 'बिग बॉस 14' का एक और प्रोमो वीडियो आया है जिसमें सलमान खान घरवालों पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। प्रोमो वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'घर की लड़कियों और सदस्यों की बदतमीजी से परेशान सलमान खान ने किया उन पर बहुत गुस्सा। क्या बिग बॉस के कंटेस्टेंट में आएगा कोई बदलाव?'
Bigg Boss 14: राखी सावंत पर पानी फेंकने वाली रुबीना दिलैक को घर में मिली सजा, लेकिन बाहर मिला सपोर्ट
इस प्रोमो वीडियो में सलमान खान घरवालों से कह रहे हैं-'ये क्यों सुनाई देता है इस सीजन में कि ये कॉन्टेंट के लिए हो रहा है। आपके इमोशंस इमोशंस और इनके कॉन्टेंट।आपको डेली सोप का परफॉर्मेंस लग रहा है...ये क्या मैं ये कॉन्टेंट के लिए कर रहा हूं। भाड़ में गया कॉन्टेंट। जो घर के अंदर हरकतें हो रही हैं वो आप लोग कर रहे हैं और वही हम दिखा रहे हैं। नल्ला बोलना और ना जाने क्या क्या बोलना...मैं आता हूं और बोलता हूं मत करो ये सब...और ब्लेम हम पर। मजाक उड़ाओगे किसी के पास कोई ब्रांड नहीं है तो...चांद से आए हो। शेमफुल।'
इस प्रोमो वीडियो से इतना तो साफ हो गया है कि वीकेंड का वार में आज सलमान खान घरवालों पर अपना गुस्सा जाहिर करेंगे। साथ ही घरवालों की गलतियों को लेकर उनकी जमकर क्लास भी लगाएंगे।