Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला से पूछा 'शादी के लिए किस तरह की लड़की चाहिए', मिला ऐसा मजेदार जवाब हंस पड़े सभी

सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला से पूछा 'शादी के लिए किस तरह की लड़की चाहिए', मिला ऐसा मजेदार जवाब हंस पड़े सभी

बिग बॉस 14' की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान ने 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला से ऐसा सवाल पूछ लिया जिसे सुनकर सिद्धार्थ भी चौंक गए।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : September 24, 2020 23:15 IST
Salman Khan and Sidharth Shukla
Image Source : TWITTER/SIDHARTH SHUKLA FC Salman Khan and Sidharth Shukla 

सलमान खान शादी कब करेंगे ये सवाल तो अब काफी पुराना हो चुका है। हाल ही में 'बिग बॉस 14' की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान ने 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला से ऐसा सवाल पूछ लिया जिसे सुनकर सिद्धार्थ भी चौंक गए। इसके बाद सिद्धार्थ ने बड़े ही मजेदार तरीके से इसका जवाब दिया जिसे सुनकर सलमान भी हंस पड़े। 

ये पूरा वाकया 'बिग बॉस 14' की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान का है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला से अचानक उनकी शादी को लेकर सवाल पूछ लिया। सलमान ने सिद्धार्थ से पूछा कि 'जब भी आपकी शादी हो तो कैसे लड़की चाहिए आपको शादी के लिए।' सलमान का सवाल सुनते ही सिद्धार्थ ने तुरंत कहा- 'जैसी आपको।' 

Sidharth Shukla and Salman Khan

Image Source : TWITTER/P-X-R
Sidharth Shukla and Salman Khan

सिद्धार्थ शुक्ला के इस जवाब को सुनकर वहां मौजूद बाकी कंटेस्टेंट्स हंसने लगे। दरअसल, सिद्धार्थ के अलावा हिना खान और गौहर खान भी मौजूद थे। इनके सामने सलमान ने कहा- 'ये बहुत मुश्किल है।'

खास बात है कि बिग बॉस 14 होस्ट करने के लिए सलमान खान इस बार फीस कम ले रहे हैं। ‘बिग बॉस’’ सीजन 14 के वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में "भारत" स्टार ने कहा कि महामारी के बीच शो में लौटने का उनका फैसला जरूरतमंद लोगों की मदद करने की इच्छा से प्रेरित है। 

सलमान खान ने कहा, "बिग बॉस करने की सबसे बड़ी वजह यही है कि मैं चाहता हूं कि लोग फिर से कमाना शुरू करें। कोविड और भूख की वजह से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। बिग बॉस की बहुत बड़ी यूनिट है, जिससे कई लोगों को रोजगार मिलेगा।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement