Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14: कविता कौशिक ने सबके सामने अभिनव शुक्ला पर लगाया बड़ा आरोप, सुनते ही फूट फूटकर रोने लगीं रुबीना दिलैक

Bigg Boss 14: कविता कौशिक ने सबके सामने अभिनव शुक्ला पर लगाया बड़ा आरोप, सुनते ही फूट फूटकर रोने लगीं रुबीना दिलैक

'बिग बॉस 14' में आज 'वीकेंड का वार' में हाई वोल्टेज ड्रामा होने वाला है। इस हाई ड्रामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 12, 2020 16:24 IST
Abhinav, Rubina and Kavita
Image Source : TWITTER/COLORS TV Abhinav, Rubina and Kavita 

'बिग बॉस 14' में आज 'वीकेंड का वार' में हाई वोल्टेज ड्रामा होने वाला है। इस हाई ड्रामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कविता कौशिक और उनके पति रोनित बिस्वास और अभिनव शुक्ला-रुबीना दिलैक के बीच तीखी बहस हो रही है। ये बहस इन चारों के बीच इतनी बढ़ जाती है कि रुबीना बुरी तरह से सबके सामने रोने लगती हैं। 

इस प्रोमो वीडियो को कलर्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'बिग बॉस 14 के मंच पर आया है कविता कौशिक और अभिनव शुक्ला का पर्सनल मामला। सलमान खान हुए नाराज। किसकी बात है सच और कौन खेल रहा है गेम, जानिए आज रात।'

कविता कौशिक ने अभिनव पर लगाए शराब पीकर गंदे मैसेज भेजने के आरोप? रुबीना बोलीं- छोड़ूंगी नहीं

प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि स्टेज पर कविता कौशिक के पति रोनित कह रहे हैं- 'कविता ने आप लोगों के पास्ट के बारे में कि आप लोगों की दोस्ती क्यों टूटी पहले भी बता रखा था।' इसके बाद कविता अभिनव से कहती हैं- 'आपने मुझे पहले कई बार वायलेंट मैसेज भेजे थे। मैंने आपको धमकी भी दी थी कि अब ये बंद कर दे वरना मुझे अब पुलिस की मदद लेनी पड़ेगी।' इन दोनों के जवाब में अभिनव शुक्ला कहते हैं- 'जो मैसेज वाली बात है वो झूठ है।' इस पर कविता कहती हैं कि 'बताओ फिर हम लोगों की दोस्ती क्यों टूटी थी?' इस पर अभिनव कहते हैं- 'मुझे परवाह नहीं।' तब कविता कहती हैं- 'तुम्हें इसलिए कुछ नहीं कहना क्योंकि तुम सच नहीं कहना चाहते।'

वीडियो में आप देखेंगे कि कविता कौशिक, रोनित बिस्वास और अभिनव शुक्ला के बीच काफी बहस हो रही है। वहीं रुबीना इन तीनों की बातों से बहुत परेशान दिखाई दे रही हैं और सबके सामने फूट फूटकर रोने लगती हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि कविता, रोनित, अभिनव और रुबीना के बीच की ये बहस आखिर क्या मोड़ लेती है। 

आपको बता दें, कविता कौशिक जब दूसरी बार बिग बॉस 14 में एंटर हुई थीं और फिर बेघर हुई थीं तो उसके बाद उनके पति रोनित ने अभिनव के खिलाफ एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया था। इस पोस्ट में अभिनव शुक्ला पर कविता कौशिक को शराब पीकर अश्वील मैसेज भेजने का आरोप लगाया था। 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement