Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14: इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं राखी सावंत की मां, भाई ने खुद किया खुलासा

Bigg Boss 14: इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं राखी सावंत की मां, भाई ने खुद किया खुलासा

राखी सावंत मां को अस्पताल में देख खुद को संभाल नहीं पाई थीं और फूट फूटकर रोने लगी थीं। वहीं अब राखी की मां की तबीयत को लेकर उनके भाई का बयान आया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 10, 2021 17:29 IST
Rakhi Sawant with mother
Image Source : TWITTER/COLORS TV Rakhi Sawant with mother 

'बिग बॉस 14' में राखी सावंत सभी को हंसा हंसाकर लोट पोट कर रही हैं। लेकिन हाल ही में राखी का दर्शकों और घरवालों को ऐसा रूप देखने को मिला जिसके बाद सभी की आंखों से आंसू छलक पड़े। शो के प्रतियोगियों को घरवालों से मिलने का मौका मिला था। जिसमें राखी सावंत के परिवार से उनकी मां वीडियो कॉल के जरिए जुड़ी थीं। तभी राखी को पता चला की उनकी मां अस्पताल में भर्ती हैं, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। मां को इस तरह अस्पताल में देख राखी खुद को संभाल नहीं पाई थीं और फूट फूटकर रोने लगी थीं। वहीं अब राखी की मां की तबीयत को लेकर उनके भाई का बयान आया है।

राखी के भाई राकेश ने टीओआई से बातचीत की। इस दौरान राखी के भाई राकेश ने कहा- 'मैं बिग बॉस का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरी मां को राखी से बात करने का मौका दिया। वो राखी से बात करते हुए रो रही थीं, ये तो आप सभी ने देखा होगा। उनकी तबीयत ठीक नहीं हैं।' 

पवित्रा पुनिया ने एजाज खान से 'बिग बॉस 14' में किया प्यार का इजहार, जल्द इस शो में करेंगी एंट्री

राखी के भाई ने आगे कहा- 'उनका ऑपेरशन होना है उन्हें लोअर एब्डोमेन में ट्यूमर है। मुझे राखी के गैरमौजूदगी में ये फैसला लेना पड़ा क्योंकि डॉक्टर्स ने कहा कि वो ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते हैं क्योंकि इन्टर्नल ब्लीडिंग हो रही है। हम लोग घबरा गए थे। मैं उम्मीद करता हूं कि सब कुछ ठीक हो। जब राखी बाहर आएं तो वो हेल्दी मॉम से मिले।' 

जब राकेश से पूछा गया कि राखी को 'बिग बॉस' में देखकर उनकी मां किस तरह से रिएक्ट करती हैं। जवाब में उन्होंने कहा- 'मेरी मां हमेशा रोती हैं जब भी वो राखी को शो में देखती हैं। यहां तक कि वो शो का रिपीट टेलीकास्ट भी देखती हैं। कई बार तो डॉक्टर्स और नर्स भी शो देखते हैं और राखी की तारीफ करते हैं। मेरी मां राखी को देखकर इमोशनल हो जाती हैं। राखी के जाने से पहले वो कह रही थीं कि मैं उसे टॉप पर देखना चाहती हूं, जैसे कि वो पहले थी। उन्हें इस बात की खुशी है कि राखी ने एक बार फिर से 'बिग बॉस' जैसे शो के साथ वापसी की है।' 

राखी के भाई ने कहा- 'राखी के लिए ट्रॉफी मायने नहीं रखती। राखी का फोकस सिर्फ इतना है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद उसे काम मिले। बीच में उसे पैसे को लेकर काफी दिक्कत हुई थी। लॉकडाउन के वक्त उसका वक्त मुश्किलों भरा बीता क्योंकि उसके पास काम नहीं था, जिसकी वजह से वो काफी परेशान थी।' 

राखी के पति रितेश को लेकर राकेश ने कहा- 'शादी के कुछ वक्त बाद ही लॉकडाउन हो गया जिसकी वजह से वो रितेश जीजू से भी नहीं मिल पाई। 11 महीने बिना काम के घर पर रहना उसके लिए मुश्किल था।' 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement