Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14: राखी सावंत के पति रितेश का शादी छुपाने को लेकर बड़ा खुलासा, बोले- 'मैं अपने स्वार्थी मकसद की वजह से..'

Bigg Boss 14: राखी सावंत के पति रितेश का शादी छुपाने को लेकर बड़ा खुलासा, बोले- 'मैं अपने स्वार्थी मकसद की वजह से..'

बिग बॉस में राखी पर जैसे ही सवाल उठे तो उनके पति रितेश पहली बार सामने आए और राखी का बचाव किया। इसके साथ ही रितेश ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने अपनी शादी की बात को अब तक छुपाकर क्यों रखा था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 22, 2020 17:42 IST
Rakhi Sawant
Image Source : INSTAGRAM/ RAKHI SAWANT Rakhi Sawant 

'बिग बॉस 14' में आने के बाद राखी कई बाहर अपने पति रितेश का नाम लेते हुए दिखाई दीं। हालांकि राखी के पति रितेश के नाम के अलावा उनके चेहरे का दीदार सिर्फ राखी ने ही किया है। यहां तक कि राखी ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं जिसमें राखी तो दिखाई दीं लेकिन उनके पति का चेहरा नहीं दिखा, ना ही शादी को लेकर कोई बयान आया। लेकिन बिग बॉस में राखी पर जैसे ही सवाल उठे तो उनके पति रितेश पहली बार सामने आए और राखी का बचाव किया। इसके साथ ही रितेश ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने अपनी शादी की बात को अब तक छुपाकर क्यों रखा था। 

Bigg Boss 14: पहली बार सामने आए राखी सावंत के पति रितेश, निक्की तंबोली और मनु पंजाबी को जमकर सुनाई खरी-खोटी

अपने बयानों में राखी सावंत कई बार कहती दिखीं कि उनके पति बिजनेसमैन हैं और विदेश में रहते हैं। 'बिग बॉस' में सवालों के बीच घिरती राखी सावंत का सपोर्ट करने उनके पति रितेश तब पहली बार सामने आए जब मनु पंजाबी और निक्की तंबोली ने राखी के करियर और औकात को लेकर सवाल किया। वहीं अब एक न्यूज पोर्टल से बातचीत के दौरान रितेश ने बताया कि वो अभी तक सामने क्यों नहीं आए थे। साथ ही ये भी बताया कि उन्होंने शादी को छुपाकर क्यों रखा था। 

अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए राखी के पति रितेश ने कहा- 'मैं अपने स्वार्थी मकसद की वजह से लोगों के सामने अब तक नहीं आया। मैं स्वार्थी था कि मैंने अब तक राखी से अपनी शादी को छुपाकर रखा। ये मेरी गलती थी। मुझे लगता था कि अगर मैंने अपनी पहचान और राखी से शादी की बात सबको बता दी तो गलत अफवाहों की वजह से इसका असर मेरे शेयर्स पर पड़ेगा।'

रितेश ने आगे कहा- 'अब इस इंटरव्यू के जरिए मैं कहना चाहता हूं कि राखी ने मुझसे शादी करके मेरी जिंदगी में आकर मुझपर अहसान किया है। मैं और मेरा परिवार कभी उनका कर्ज नहीं चुका सकते। वो सही में सच्ची पत्नी और साथी रही हैं। वो मेरी हर बात समझती हैं, मैंने ही उनसे कहा था कि हमारी शादी को सबसे छुपाकर रखें, इस बात पर उन्होंने मेरा सपोर्ट भी किया था। मुझे फक्र है राखी पर। मैं इस बात के लिए उनका शुक्रगुजार हूं कि उसने मेरी बात का सम्मान किया। अब मुझे मौका मिला है, मैंने ये फैसला किया है कि मैं सबके सामने आऊंगा और अपनी पहचान जाहिर करूंगा। मुझे फायदे और नुकसान की फिक्र नहीं है मैं सबको अपनी शादी के बारे में बताना चाहता हूं।'  

बिग बॉस 14: राखी सावंत ने पलटा पूरा गेम, निक्की से बोलीं, 'कश्मीरा की उमर नहीं कमर देखो'

निक्की तंबोली को लेकर राखी सावंत के पति रितेश का बयान

इससे पहले राखी के पति ने निक्की तंबोली और मनु पंजाबी को जमकर खरी खोटी सुनाई थी। रितेश ने कहा था- 'निक्की ने सिर्फ तीन दक्षिण भारतीय फिल्मों में अभी तक काम किया है और 2019 में अपना करियर शुरू किया। जबकि राखी का अनुभव उनसे कहीं ज्यादा है। उन्हें राखी का विकीपीडिया पेज पढ़ लेना चाहिए। राखी सिर्फ मशहूर ही नहीं है बल्कि उन्हें पूरी दुनिया में लोग जानते हैं। निक्की की मां से कहना चाहता हूं कि राखी सावंत ने ऐसा कुछ नहीं किया है कि जिससे इस गेम का लेवल नीचे गिरा हो। उन्हें राखी की भाषा चीप लगती है लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता। जब निक्की को लड़कों को कोने में ले जाकर बात करने में बुरा नहीं लगता तो राखी के ये बात बोलने पर बुरा क्यों लग रहा है? राखी अपनी अभद्र भाषा को लेकर पहले ही निक्की से माफी मांग चुकी हैं।'

मनु पंजाबी को राखी के पति ने सुनाई खरी खोटी 

इसके अलावा रितेश ने मनु पंजाबी को भी आड़े हाथों लिया। रितेश ने कहा- 'मनु राखी से पूछ रहा है कि तेरी औकात क्या है..मैं पूछता हूं कि उसकी औकात क्या है? उसका टर्नओवर 1.3 मिलियन यूएस डॉलर है तो मैं 6 बिलियन का मालिक हूं और राखी ने मुझसे शादी की है। इसलिए किसी भी तरह की तुलना का तो सवाल ही नहीं उठता। किसी इंसान की औकात उसके पैसों से नहीं बल्कि उसके बर्ताव से होती है। ये बात उन्हें समझनी चाहिए। वो निक्की के ना तो वकील हैं और ना ही पति।'  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement