Friday, March 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14: राहुल वैद्य ने उछाला नेपोटिज्म का मुद्दा, कुमार सानू के बेटे जान को लेकर कह दी ये बात

Bigg Boss 14: राहुल वैद्य ने उछाला नेपोटिज्म का मुद्दा, कुमार सानू के बेटे जान को लेकर कह दी ये बात

मशहूर सिंगर राहुल वैद्य, घर के अंदर भाई-भतीजावाद के मुद्दे को उछालते नज़र आएंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 26, 2020 11:04 IST
rahul vaidya kumar sanu son jaan fight for Nepotism
Image Source : INSTAGRAM: @COLORSTV राहुल वैद्य ने घर में उछाला नेपोटिज्म का मुद्दा

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर हुई बहस अब रिएलिटी शो बिग बॉस 14 तक पहुंच गई है। मशहूर सिंगर राहुल वैद्य, घर के अंदर भाई-भतीजावाद के मुद्दे को उछालते नज़र आएंगे। वो दिग्गज सिंगर कुमार सानू के बेटे जान पर टिप्पणी करते दिखाई देंगे। इसके बाद घर में खूब घमासान होगा। 

कलर्स चैनल ने सोशल मीडिया पर आज के एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है। इसमें दिखाया गया है कि नॉमिनेशन की प्रक्रिया में सिंगर राहुल वैद्य, कुमार सानू के बेटे जान को नॉमिनेट करते हैं और कहते हैं, "जिसको मैं नॉमिनेट करना चाहता हूं वो हैं जान, मुझे नेपोटिज्म से सख्त नफरत है।" ये सुनकर घरवाले भड़क जाते हैं। निशांत मल्कानी कहते हैं कि नेपोटिज्म की बात बहुत बेतुकी थी। 

Bigg Boss 14: 'बिग बॉस' के घर में हुई 3 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री

इसके बाद जान कुमार सानू कहते हैं, "मेरा सौभाग्य है कि मेरे पिता कुमार सानू हैं। बाप पर मत जाओ। तेरी कोई औकात नहीं है।" इस पर राहुल बोलते हैं, "मुझे जरूरत नहीं कि मेरे बाप कोई हों।"

इस प्रोमो के सामने आने के बाद ट्विटर पर #Nepotism ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स राहुल वैद्य को सपोर्ट कर रहे हैं। साथ ही कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। देखिए ये ट्वीट्स:

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement