Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14: इम्युनिटी के लिए निक्की तंबोली की जिद, रुबीना दिलैक की सीनियर्स से हुई भिड़ंत

Bigg Boss 14: इम्युनिटी के लिए निक्की तंबोली की जिद, रुबीना दिलैक की सीनियर्स से हुई भिड़ंत

पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 14 में आज के एपिसोड में घर के अंदर भिड़ंत देखने को मिलेगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 09, 2020 12:38 IST
Bigg Boss !4: इम्युनिटी के लिए निक्की तंबोली की जिद, रुबीना दिलैक की सीनियर्स से हुई भिड़ंत
Image Source : INSTA/COLORS/NIKKI TABOLI Bigg Boss !4: इम्युनिटी के लिए निक्की तंबोली की जिद, रुबीना दिलैक की सीनियर्स से हुई भिड़ंत

पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 14 में आज के एपिसोड में घर के अंदर भिड़ंत देखने को मिलेगी। एक तरफ निक्की तंबोली इम्युनिटी जीतने के लिए घरवालों से भिड़ जाएंगी। वहीं, दूसरी तरफ रुबीना दिलैक का सीनियर्स गौहर खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान से झगड़ा होगा। 

कलर्स ने सोशल मीडिया पर दो प्रोमो शेयर किए हैं।

क्या जसलीन मथारू ने अनूप जलोटा से कर ली है शादी? फोटो वायरल हुई तो फैंस पूछ रहे सवाल

टीवी की चहेती बहू रुबिना तीनों सीनियर्स से लक्जरी मॉल से समान को लेकर झगड़ा करती हुई नजर आईं। रुबिना कहती हैं क्या जूतों का पूरा पेयर एक टाइटम और सलवार कमीज दूसरा आइटम हो सकता है। जिसके बाद हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ से उनकी बहस होती है और हिना कहती हैं कि अब आपको केवल एक शूज ही मिलेगा। जिसके बाद रुबिना कहती हुई नजर आती हैं कि आप अपना निर्णय किसी पर थोंप नहीं सकते हैं। अब देखना होगा कि इस सीनियर्स के साथ रुबीना की यह तीखी बहस क्या रिजल्ट लेकर आती है।

Bigg Boss 14 : सिद्धार्थ शुक्ला ने निक्की तंबोली के लिए 'ऐसी लड़की' शब्द का किया इस्तेमाल, रश्मि देसाई हुईं खफा

वहीं दूसरी ओर इम्युनिटी जीतने के लिए घर के हर सदस्य अपनी हद मार करते हुए नजर आएंगे। जहां निक्की तंबोली इम्युनिटी जीतने के लिए काफी कड़ी परीक्षा देती हुई नजर आएगी। अह देखना होगा कि उनके द्वारा उनकी फेवरेट चीजें कुर्बान करने के बाद क्या वह इम्युनिटी जीत पाएंगी कि नहीं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement