Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14 Promo: घर में आते ही अली गोनी को जैस्मीन और रुबीना को उनकी बहन देंगी ये सलाह, देखें Video

Bigg Boss 14 Promo: घर में आते ही अली गोनी को जैस्मीन और रुबीना को उनकी बहन देंगी ये सलाह, देखें Video

जैस्मीन भसीन अली गोनी का और ज्योतिका रुबीना का कनेक्शन बनकर घर में दाखिल होंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 08, 2021 11:55 IST
Bigg Boss 14 Promo rubina jasmin aly goni
Image Source : INSTA:JASMINBHASIN2806/RUBINADILAIK बिग बॉस 14 प्रोमो 

बिग बॉस 14 के पूर्व प्रतियोगी जैस्मीन भसीन ने कहा कि उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी वन मैन आर्मी है। उन्होंने कहा कि विवादास्पद शो में उनका खेल अद्भुत रहा है, क्योंकि वह डर्टी गेम नहीं खेलते हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो के आगामी 'फैमिली वीक' सेगमेंट में जैस्मीन को अली के कनेक्शन के रूप में देखा जाएगा। इसके साथ ही अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो भी जारी हो गए हैं, जिसमें दिखाया गया है कि घरवालों के कनेक्शन उन्हें सलाह दे रहे हैं। 

कलर्स चैनल ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें जैस्मीन अली को सलाह देती दिखाई दे रही हैं। 

Bigg Boss 14 7 Feb:अर्शी खान घर से हुईं बेघर, कनेक्शन्स की होगी एंट्री

अली का गेम कैसा है, इस बारे में पूछे जाने पर जैस्मीन ने आईएएनएस को बताया, "उनका खेल अद्भुत है। वह सबसे वास्तविक है। वह किसी भी तरह का डर्टी गेम नहीं खेल रहे हैं। वह कंटेंट के लिए कुछ भी डर्टी नहीं कर रहे है। साथ ही वह किसी की पीठ पर भी सवार नहीं है।"

उसने कहा, "उसकी दोस्ती और वफादारी उनके लिए बहुत मायने रखती है। वह वन मैन आर्मी हैं और मुझे उन पर गर्व है।" इससे पहले, जैस्मीन ने कहा था कि जिस तरह से अभिनव शुक्ला, अली के साथ व्यवहार कर रहे हैं, वह उनसे वह बहुत नाराज है।

वहीं, रुबीना की बहन ज्योतिका उनका कनेक्शन बनकर घर में आएंगी। वो रुबीना को राखी सावंत की हरकतों को लेकर सलाह देंगी।

(IANS इनपुट के साथ) 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement