Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14 Updates: सलमान खान के शो का हुआ ग्रैंड प्रीमियर, ये प्रतियोगी हुए शामिल

Bigg Boss 14 Updates: सलमान खान के शो का हुआ ग्रैंड प्रीमियर, ये प्रतियोगी हुए शामिल

'बिग बॉस 14' का ग्रैंड प्रीमियर हुआ, जानिए कौन-कौन से कंटेस्टेंटे्स शामिल हुए।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 04, 2020 1:43 IST
Salman Khan
Image Source : TWITTER/COLORS TV Salman Khan 

'बिग बॉस 14' का ग्रैंड प्रीमियर हो गया है। इस सबसे बड़े रियलिटी शो को लेकर फैंस काफी एक्साइडटेड दिखें। इस बार भी इस शो को बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं। ग्रैंड प्रीमियर पहले ही शूट हो चुका है जिसके सेट से एक तस्वीर खुद सलमान खान ने शेयर की थी। इस तस्वीर में सलमान खान मास्क लगाए नजर आए थे। इस बार भी मेकर्स ने शो को हिट कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। खास बात है कि इस बार के सीजन को पुराने कुछ सीजन के कंटेस्टेंट्स भी प्रमोट कर रहे हैं। 

 

Bigg Boss 14 premiere launches Salman khan show live latest updates

Auto Refresh
Refresh
  • 12:34 AM (IST) Posted by Shipra Saxena

    'इंडियन आइडल' के पूर्व प्रतियोगी राहुल वैद्य ने की 'बिग बॉस 14' में दमदार एंट्री

    रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के पूर्व प्रतियोगी राहुल वैद्य भी इस बार 'बिग बॉस 14' में नजर आएंगे। राहुल ने शो में एंट्री लेते ही एक के बाद एक सलमान खान की कई फिल्मों के सुपरहिट गाने गाए। 

  • 12:28 AM (IST) Posted by Shipra Saxena

    Bigg Boss 14: कंटेस्टेंट्स के बाद शो में राधे मां ने की एंट्री, घूम घूमकर किया घर का निरीक्षण

    कंटेस्टेंट्स के बाद शो में राधे मां ने एंट्री की। 

  • 12:21 AM (IST) Posted by Shipra Saxena

    कई सीरियल में नजर आ चुकीं पवित्रा पुनिया भी बनीं सलमान खान के शो का हिस्सा

    'नागिन' और कई सारे सीरियल्स में निगेटिव भूमिका निभा चुकीं पवित्रा पुनिया ने भी बतौर कंटेस्टेंट शो में हिस्सा लिया। पवित्रा ने शो में सलमान खान से बातचीत के दौरान कहा कि वो अच्छों के साथ अच्छी हैं और बुरों के साथ बुरी। 

  • 12:18 AM (IST) Posted by Shipra Saxena

    मशहूर सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ने ली शो में एंट्री

    मशहूर सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ने शो में एंट्री ली। खास बात है कि 'बिग बॉस 14' की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही इनकी एंट्री को लेकर खुलासा पहले ही हो चुका था। 

  • 11:57 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    सारा गुरपाल ने ली सलमान खान के शो में एंट्री, पंजाबी इंडस्ट्री में हैं मशहूर

    मॉडल, सिंगर और एक्ट्रेस सारा गुरपाल भी शो का हिस्सा बनीं। सारा ने गाना गाकर शो में एंट्री ली। सारा पंजाबी इंडस्ट्री में बहुत मशहूर हैं। 

  • 11:55 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    'बिग बॉस 14' में मॉडल शहजाद देओल ने ली एंट्री

    सलमान खान के शो में मशहूर मॉडल शहजाद देओल ने एंट्री ली। शो के दौरान सलमान ने शहजाद से की सवाल पूछे। जब शहजाद से पूछा गया कि वो हिना और गौहर में किसे डेट पर ले जाना चाहते हैं तो उन्होंने हिना खान का नाम लिया। 

  • 11:29 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    टीवी एक्टर निशांत सिंह मलकानी ने ली शो में एंट्री, कई सीरियल में आ चुके नजर

    'बिग बॉस 14' में टीवी एक्टर निशांत सिंह मलकानी ने एंट्री ली है। निशांत 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' और 'राम मिलाए जोड़ी' सीरियल में नजर आ चुके हैैं। 

  • 11:02 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    टीवी की नागिन जैस्मिन भसीन ने शो में की एंट्री, बीते सीजन में आई थीं मेहमान बनकर

    'बिग बॉस 14' में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने एंट्री ली है। जैस्मिन हाल ही में 'नागिन सीजन 4' में नजर आई थीं। खास बात है कि जैस्मिन बीते सीजन में बतौर मेहमान भी नजर आई थीं। इसके साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करती दिखी थीं। 

  • 10:44 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    चारुल मलिक ने रुबीना दिलाइक और अभिनव से शादी टूटने की खबरों पर पूछा सवाल, दोनों ने दिया ये जवाब

    शादी के बंधन में हाल ही में बंधे टीवी सितारे रुबीना दिलाइक और अभिनव ने भी इस शो में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री की है। इन दोनों शो में जोड़ीदार के तौर पर एंट्री ली है। शो में इन सितारों से इंडिया टीवी की एंकर चारुल मलिक ने सवाल भी पूछा। चारुल मलिक ने इन दोनों सितारों से पूछा कि सुुनने में आया है कि आप दोनों की शादीशुदा जिंदगी में कुछ दिक्कत हो गई थी। जवाब में रुबीना और अभिनव ने कहा लॉकडाउन के दौरान थोड़ी बहुत परेशानी हो गई थी। लेकिन सब ठीक है। 

    चारुल मलिक

    Image Source : INDIA TV
    चारुल मलिक

     

  • 10:19 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    ग्रैंड प्रीमियर के बीच गौहर खान ने ग्लैमरस लुक में शेयर की तस्वीर

    गौहर खान ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में वो ग्लैमरस लुक में दिख रही हैं। 

     

  • 10:12 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    घर में एंट्री लेते ही सिद्धार्थ शुक्ला ने फैंस के लिए किया ये ट्वीट

    सिद्धार्थ शुक्ला ने शो में बतौर मेहमान एंट्री ली है। ग्रैंड प्रीमियर के बीच सिद्धार्थ ने एक ट्वीट किया है। सिद्धार्थ ने ट्वीट किया- 'ट्रेंड के लिए शुक्रिया। आप सभी ऐसे ही सपोर्ट करते रहिए और ऐसे ही प्यार करते रहिए।' 

  • 10:05 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    ग्रैंड प्रीमियर के बीच सलमान खान ने शेयर की अपनी तस्वीर, बोले- 'बिग बॉस यहां है'

    'बिग बॉस 14' का ग्रैंड प्रीमियर के बीच सलमान खान ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर का कैप्शन लिखा- 'बिग बॉस यहां है'

  • 9:57 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    साउथ फिल्मों की हीरोइन हैं बिग बॉस की दूसरी कंटेस्टेंट निक्की तम्बोली

    घर की दूसरी कंटेस्टेंट निक्की तम्बोली हैं। निक्की साउथ सिनेमाजगत का जाना माना नाम हैं। 

  • 9:53 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    घर के पहले कंटेस्टेंट हैं एजाज खान, एकता कपूर के कई सीरियल्स में आ चुके नजर

    घर के पहले कंटेस्टेंट एजाज खान हैं। एजाज एकता कपूर के कई सीरियल्स में नजर आ चुके हैं। जिसमें सबसे ज्यादा चर्चित सीरियल काव्यांजलि रहा। 

  • 9:31 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    गौहर खान को सिद्धार्थ शुक्ला की नहीं पसंद दो आदतें

    सिद्धार्थ शुक्ला जब घर के अंदर थे तो उन्हें लेकर गौहर खान ने कई पोस्ट किए थे। सलमान खान शो मेें सिद्धार्थ के सामने गौहर को उनके किए हुए ट्वीट्स भी दिखा रहे हैं। गौहर ने कहा सिद्धार्थ का ये कहना कि जो उन्हें सही लगता है वही सही होता है और दूसरा अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना। उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं था। 

  • 9:22 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    सोशल डिस्टेंस्टिंग के साथ गौहर, हिना और सिद्धार्थ से मिले सलमान खान

    सलमान खान ने स्टेज पर गौहर खान, हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला से मिले, मगर सलमान ने कोविड की वजह से किसी को हग नहीं किया दूर से ही नमस्ते किया। सलमान ने तीनों पूर्व प्रतियोगियों से पूछा कि उनका लॉकडाउन कैसा रहा? सलमान ने अपने लॉकडाउन के बारे में भी बताया।

  • 9:20 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    हिना खान के कब्जे में रहेगा लोगों का पर्सनल सामान, सिद्धार्थ करेंगे बेडरूम पर राज, गौहर खान का किचन पर कब्जा

    बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी सिद्धार्थ शुक्ला जहां बेडरूम पर कब्जा करेंगे, जो उनकी गुड बुक्स में रहेगा उसे ही वो चैन से सोने देंगे। वहीं गौहर खान को जिसने खुश किया उसे ही मिलेगा पेटभर खाना, और पर्सनल सामान कंटेस्टेंट्स को उतना ही मिलेगा जितना हिना का मन करेगा। 

  • 9:16 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    गौहर खान, सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान की खास परफॉर्मेंस

    बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी गौहर खान, हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला शो में एंट्री कर चुके हैं। ये तीनों सीजन 14 के कंटेस्टेंट्स पर चलाएंगे अपनी हुकूमत। 

  • 7:15 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    Bigg Boss 14: कंटेस्टेंट्स को घर में एंट्री करने पहले किया गया क्वारंटीन, वीडियो में देखिए कैसे घर को रखा गया कोरोना वायरस से दूर

    कलर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बिग बॉस के पीछे काम करने वाले क्रू मेंबर्स को दिखाया गया है। इसके साथ ही साथ शो के होस्ट सलमान खान भी नजर आए। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे घर को कोरोना वायरस से बचाने के लिए अच्छी तरह से सैनेटाइज किया गया। साथ ही शो में एंट्री लेने वाले कंटेस्टेंट्स को क्वारंटीन भी किया गया है।

  • 6:12 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    Bigg Boss 14: सलमान खान के साथ मस्ती करती नजर आईं साउथ एक्ट्रेस निक्की तम्बोली

    'बिग बॉस 14' के ग्रैंड प्रीमियर से पहले कलर्स ने आधिकारिक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो निक्की तम्बोली का है। इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि ये ग्रैंड प्रीमियर का है जिसमें निक्की सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करती दिख रही हैं। 

  • 5:42 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    Bigg Boss 14: पहले से ज्यादा आलीशान है 'बिग बॉस 14' का घर, घरवालों को मिलेगी स्पा, बीबी मॉल और थियेटर की सुविधा

    'बिग बॉस 14' का लेकर फैंस काफी एक्साइडटेड हैं। फैंस के एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए शो के मेकर्स ने 'बिग बॉस 14' के घर की झलक भी लोगों को दिखाई। खास बात है इस बार का सीजन पहले से ज्यादा लक्जीरियस होगा। जिसकी झलक वीडियो में साफ दिखी। इस बार घरवालों को स्पा, बीबी मॉल के अलावा थियेटर की भी फैसिलिटी दी गई है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement