Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14: क्या सही में एक दूसरे को दिल दे बैठे हैं पवित्रा पुनिया और एजाज खान? देखिए ये वीडियो

Bigg Boss 14: क्या सही में एक दूसरे को दिल दे बैठे हैं पवित्रा पुनिया और एजाज खान? देखिए ये वीडियो

बिग बॉस 14' में ऐसा लग रहा है कि लव स्टोरी की शुरुआत हो चुकी है। ये लव स्टोरी टेलीविजन के दो मशहूर एक्टर्स एजाज खान और पवित्रा पुनिया के बीच पनपती दिख रही है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 28, 2020 16:33 IST
Eijaz Khan and Pavitra Punia
Image Source : TWITTER/COLORS TV Eijaz Khan and Pavitra Punia

'बिग बॉस 14' में ऐसा लग रहा है कि लव स्टोरी की शुरुआत हो चुकी है। ये लव स्टोरी टेलीविजन के दो मशहूर एक्टर्स एजाज खान और पवित्रा पुनिया के बीच पनपती दिख रही है। इन दोनों की लव हेट स्टोरी का एक नया प्रोमो भी आया है जिसमें एजाज और पवित्रा एक दूसरे के बारे में अपने दिल की बात दूसरे घरवालों से कहते नजर आ रहे हैं। 

इस प्रोमो वीडियो को कलर्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक कैप्शन के साथ शेयर किया गया है। इस कैप्शन में लिखा है- 'पवित्रा पुनिया और एजाज खान की इस लव हेट स्टोरी की क्या होगी हैप्पी एंडिंग? देखिए आज रात।' 

इस प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि एजाज खान निक्की से पूछ रहे हैं कि 'मैं अपनी दाढ़ी डाई करूं क्या?' निक्की जवाब देती हुई कहती हैं कि 'पवित्रा को पूछना, वो जो कहेगी वो करना प्लीज।' इसके बाद एजाज मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद निक्की कहती हैं कि 'पवित्रा दिन रात आपके बारे में बात करती रहती हैं आपका क्या ख्याल है?' 

वहीं दूसरी ओर पवित्रा जान कुमार सानू से बात कर रही हैं। पवित्रा जान से प्रोमो वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि 'हम लोग यहां पर आए और चीजें बदलने लगीं। मैं खुद नहीं समझ पा रही हूं कि मैं इस रिश्ते को क्या नाम दूं?' जान पवित्रा से कहते हैं कि 'आपने उन्हें स्वीकार किया जैसे वो हैं और उन्होंने भी आपको वैसे ही स्वीकार किया जैसी आप हो।

आपको बता दें, पवित्रा पुनिया और एजाज खान जब से बिग बॉस में आए थे तब से दोनों के बीच खट्टी मीठा रिश्ता रहा है। कभी ये दोनों एक दूसरे से झगड़ते नजर आए तो कभी एक दूसरे के दिल का हाल सुनते नजर आए। हालांकि कई बार घरवाले इन दोनों को देखकर कई बार कन्फ्यूज भी हुए कि इन दोनों के बीच आखिर है क्या। फिलहाल ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इन दोनों की दोस्ती प्यार में बदल पाएगी या फिर नहीं।   

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement