Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14 Updates: घर के पहले कैप्टन निशांत से छिनी कैप्टेंसी, राहुल वैद्य और पवित्रा पुनिया में हुआ झगड़ा

Bigg Boss 14 Updates: घर के पहले कैप्टन निशांत से छिनी कैप्टेंसी, राहुल वैद्य और पवित्रा पुनिया में हुआ झगड़ा

वीकेंड का वार में घर के अंदर मशहूर सिंगर्स दाखिल होंगे। उनके साथ सभी घरवाले गरबा खेलते हुए जश्न मनाएंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 24, 2020 0:24 IST
bigg boss 14 live updates
Image Source : INSTAGRAM बिग बॉस 14 लाइव अपडेट्स

पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 14 में आज के एपिसोड में मस्ती और धमाल के साथ-साथ झगड़ा भी देखने को मिला। एक तरफ नवरात्रि के मौके पर कार्य के रूप में घरवालों ने गरबा खेला। दूसरी तरफ, निजी कमेंट की वजह से राहुल वैद्य और पवित्रा पुनिया में जमकर लड़ाई हुई। वहीं, नियमों का उल्लंघन करने की वजह से घर के पहले कैप्टन निशांत के हाथों से बिग बॉस ने कैप्टेंसी छीन ली।

Bigg Boss 14: रुबीना दिलैक ने TV के लिए चुपके से दिया था ऑडिशन, सुनाई दिलचस्प कहानी

Bigg Boss 14: गौहर खान के बॉयफ्रेंड जैद दरबार ने किया एक्ट्रेस का स्वागत, कहा- वेलकम बैक क्वीन

Bigg Boss 14 october 24 live updates

Auto Refresh
Refresh
  • 12:21 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की हो सकती है एंट्री

    वीकेंड का वार में सलमान खान, निक्की की आंखों से पर्दा हटाएंगे और जान संग उनकी दोस्ती से जुड़ी कुछ बातों को सामने लाएंगे। वहीं, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की भी एंट्री हो सकती है। 

  • 12:19 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    रुबीना और अभिनव नहीं होंगे आयोजन का हिस्सा

    नवरात्रि के मौके पर घर के अंदर कुछ मेहमान आने वाले हैं, लेकिन बिग बॉस ने कार्य की विजेता रही निक्की को ये जिम्मेदारी कि वो उन दो सदस्यों के नाम बताए, जो इसका हिस्सा नहीं होंगे। निक्की ने रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का नाम लिया। आयोजन के दौरान रुबीना और अभिनव बेडरूम में ही रहेंगे। वहीं, एजाज और पवित्रा इसका हिस्सा रहेंगे। 

  • 12:16 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    निक्की और जान ने जीता कार्य

    राहुल वैद्य, जैस्मीन भसीन और निशांत ने मिलकर फैसला लिया कि कार्य में कौन विजेता रहा। जैस्मीन और राहुल ने निक्की व जान को वोट किया, जबकि निशांत ने रुबीना और अभिनव को वोट दिया। 

  • 12:09 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    नवरात्रि पर घरवालों ने खेला गरबा

    नवरात्रि पर घरवालों ने टास्क के दौरान गरबा किया और जमकर मस्ती की। 

  • 11:50 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    खाने को लेकर जैस्मीन और राहुल के बीच हुआ झगड़ा

    राहुल वैद्य और जैस्मीन भसीन के बीच खाने को लेकर झगड़ा होने लगा। रुबीना ने जैस्मीन का साथ दिया और वो भी राहुल पर भड़क पड़ीं। 

  • 11:45 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    पवित्रा का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

    राहुल वैद्य के कमेंट की वजह से पवित्रा पुनिया को रो-रोकर बुरा हाल हो गया, जिसके बाद घरवालों ने उसे समझाया। निक्की, निशांत और जान आपस में राहुल को लेकर चर्चा कर रहे हैं कि वो गलत है। 

  • 11:37 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    निजी कमेंट की वजह से आपस में भिड़े राहुल और पवित्रा

    राहुल वैद्य और पवित्रा पुनिया में जमकर झगड़ा हुआ। पवित्रा ने राहुल से कहा कि आपने किस आधार पर कहा कि मेरा अभिनव पर क्रश है। राहुल ने कहा कि आपने ऐसा कहा है। इसके बाद पवित्रा ने कहा, "तुम्हारे जैसे नीच इंसान ही औरतों को नीचा दिखाते हैं। चरित्र पर उंगली उठाते हैं। तेरी वजह से लोगों के घर टूटते हैं। महिलाएं बदनाम होती हैं।"

  • 11:33 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    निशांत को समझाने में जुटे घरवाले

    निशांत की कैप्टेंसी छिनने के बाद रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला और जैस्मीन भसीन ने उसे काफी समझाया। वहीं, रुबीना और अभिनव आपस में कह रहे हैं कि निशांत के दोस्त ही उसकी पीठ में छूरा घोंप रहे हैं। 

  • 11:21 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    बिग बॉस ने निशांत से छीनी कैप्टेंसी

    बिग बॉस ने निशांत को बताया कि उन्होंने कैप्टन की जिम्मेदार सही से नहीं निभाई है। उनकी कैप्टेंसी के दौरान घरवालों ने ही नहीं, बल्कि उनके दोस्तों ने ही नियमों का उल्लंघन किया। बिग बॉस ने कहा कि आप दूसरे के हाथों की कठपुतली नज़र आए। सुबह से ही आपकी मौजूदगी में अनुशासन तोड़े गए। इसलिए उनसे कैप्टेंसी छीनी जाती है। 

  • 11:13 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    निक्की तंबोली ने राहुल वैद्य को लेकर कही ये बात

    निक्की तंबोली ने एक बार फिर राहुल वैद्य को लेकर कहा कि वो मुझे वॉइस नोट्स और गाने भेजता था। मुझसे कहता था कि मिलो। 

  • 10:59 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    घरवालों के बीच काम को लेकर हो रही है चर्चा

    निक्की तंबोली, कैप्टन निशांत और राहुल वैद्य के बीच घर में काम करने को लेकर बहस हो रही है। जान कुमार सानू भी अपनी बात रख रहे हैं।

  • 10:52 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    रेड जोन से बाहर निकलीं निक्की तंबोली

    एजाज खान और पवित्रा पुनिया के समझाने के बाद निक्की तंबोली रेड जोन से बाहर निकल आई हैं। उन्होंने कैप्टन निशांत से कहा कि अब उनका सामान रख दें। 

  • 10:37 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    निशांत को ये बात समझा रही हैं रुबीना

    रुबीना दिलैक, निशांत को समझा रही हैं कि कैप्टन होने के नाते वो नियमों का उल्लंघन करने वालों को सजा दे सकते हैं। इस पर निशांत ने कहा कि वो पहले निक्की को समझाना चाहते हैं। 

  • 10:35 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    रेड जोन में बैठे निक्की और जान

    निक्की तंबोली और जान कुमार सानू अपसेट हैं और वो रेड जोन में बैठे हुए हैं। कैप्टन निशांत दोनों को रेड जोन से बाहर आने के लिए समझा रहे हैं। 

  • 10:33 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    निशांत से नाराज हुईं निक्की तंबोली

    निशांत से निक्की तंबोली नाराज हो गई हैं। वो निक्की को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन निक्की कुछ सुनने को तैयार नहीं हैं। बता दें कि निक्की कैप्टन बनना चाहती थीं, इस वजह से वो सभी से नाराज हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement