Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14, Oct 20 Highlights: रुबीना ने बिग बॉस से कहा- वो छोड़ना चाहती हैं शो

Bigg Boss 14, Oct 20 Highlights: रुबीना ने बिग बॉस से कहा- वो छोड़ना चाहती हैं शो

बिग बॉस से रुबीना ने पूछा कि आपका क्या फैसला है? रुबीना ने कहा कि वो घर जाना चाहती हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 21, 2020 0:10 IST
Bigg Boss 14, Oct 20
Image Source : TWITTER/COLORS TV Bigg Boss 14, Oct 20

Bigg Boss 14, Oct 20 Highlights: रुबीना ने बिग बॉस से कहा- वो छोड़ना चाहती हैं शोबिग बॉस 14 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है शो का रोमांच भी बढ़ रहा है, दर्शकों में भी शो को लेकर खासा उत्साह है। इस बीच बिग बॉस ने घर को तीन टीम में बांट दिया है। शो के कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान की टीम में बंट गए हैं, जब सीनियर्स की टीम के बीच टास्क हुआ तो गौहर, हिना और सिद्धार्थ में बहस हो गई। देखिए सारी अपडेट्स-

Bigg Boss 14, Oct 20 Highlights

Auto Refresh
Refresh
  • 11:50 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    गौहर, हिना और सिद्धार्थ में फुटेज देखने के बाद फिर हुई बहस

    गौहर और हिना, सिद्धार्थ शुक्ला को बता रही हैं गलत

  • 11:49 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    बिग बॉस ने सीनियर्स को कंफेशन रूम में बुलाकर दिखाया फ्रेशर्स के गेम के फुटेज

  • 11:37 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    शहजाद गायब बनकर कर रहे हैं सबका मनोरंजन

    टास्क शुरू हो चुका है और शहजाद टास्क का हिस्सा नहीं है, मगर गायब बनकर वो खूब एंटरटेनमेंट कर रहे हैं।

  • 11:21 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    शुरू हो रहा सीनियर्स के साथ टास्क, सीनियर्स फ्रेशर्स को समझा रहे हैं

  • 11:13 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    बिग बॉस ने सभी को सामान पैक करने को कहा, क्योंकि कोई जाने वाला है

  • 11:11 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    रुबीना और अभिनव बेडरूम में कर रहे हैं बातें

    पूल एरिया में सभी घरवाले गा रहे हैं गाना- शोर मत मचाओ भाभी जाग जाएगी।

    इस बीच हिना ने सिद्धार्थ को पूल में देखकर कहा पूल में बहुत कचरा है। इस पर गौहर ने कहा- कचरा मत बोलो बहुत सेंसटिव वर्ड है।

  • 11:03 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    रुबीना के बाद बिग बॉस ने अभिनव को कंफेशन रूम में बुलाया

    रुबीना को समझाने की कोशिश कर रहे हैं पति अभिनव

  • 11:00 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    रुबीना ने बिग बॉस के सामने सुनाई अपनी दिल की दास्तां

    रुबीना के पति अभिनव को सामान कहे जाने पर रुबीना को है आपत्ति, बिग बॉस को रुबीना ने अपना गुस्सा और दर्द साझा किया, बिग बॉस ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि वो इसका गलत मतलब निकाल रही हैं।

  • 10:55 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    जान ने की निक्की की चंपी, निशांत वहां से उठकर चले गए।

  • 10:55 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    निक्की दबा रही हैं निशांत की पीठ

  • 10:46 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    ड्यूटी को लेकर पवित्रा और राहुल में हो रही है लड़ाई

  • 10:44 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    रुबीना-अभिनव ने कहा एक हफ्ते तक नहीं बनाएंगे वो खाना

    इस फैसले पर लोगों ने अभिनव से कहा कि क्या वो रुबीना के कहने पर ऐसा कहा है?

  • 10:41 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    शहजाद के बोलने पर एजाज ने कहा तुम गायब हो चुप रहो, दोनों में हुई हल्की नोंक झोंक

  • 10:39 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    घरवाले कर रहे हैं ड्यूटी पर डिसक्शन

  • 10:36 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    रुबीना और निशांत कर रहे हैं चॉपिंग पर डिस्कशन

    रुबीना और निशांत खाने और सब्जी चॉपिंग को लेकर डिस्कशन कर रहे हैं। अभिनव भी बन गए अब डिस्कशन का हिस्सा।

  • 10:34 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    शुरू हुआ नया एपिसोड

    हुक अप गाने के साथ हुई नए दिन की शुरुआत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement