Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14, Oct 16 Highlighs: फ्रेशर्स के चक्कर में आपस में भिड़े सीनियर्स, गौहर, हिना और सिद्धार्थ में झगड़ा

Bigg Boss 14, Oct 16 Highlighs: फ्रेशर्स के चक्कर में आपस में भिड़े सीनियर्स, गौहर, हिना और सिद्धार्थ में झगड़ा

निक्की तंबोली और जैस्मीन भसीन की वजह से टास्क को लेकर सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान के बीच भी जमकर झगड़ा हुआ।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 17, 2020 0:16 IST
Bigg Boss 14, Oct 16
Image Source : INSTAGRAM Bigg Boss 14, Oct 16

पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 14 में आज के एपिसोड में जैस्मीन भसीन और निक्की तंबोली के बीच जमकर लड़ाई हुई। टास्क के दौरान दोनों एक-दूसरे को खूब खरीखोटी भी सुनाई। इन दोनों के चक्कर में सीनियर्स में भी युद्ध छिड़ गया। गौहर और हिना से सिद्धार्थ शुक्ला ने खूब लड़ाई की। हालांकि गौहर और हिना के कहने पर सिद्धार्थ ने भी जैस्मिन को ही शो का विजेता बताया। 

देखिए सारे अपडेट्स-

 

Bigg Boss 14, Oct 16 Highligts

Auto Refresh
Refresh
  • 11:37 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    इसी के साथ खत्म हुआ आज का एपिसोड

  • 11:36 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    रुबीना और सीनियर्स में हुई भिडंत

    रुबीना और अभिनव के खिलाफ हुए घरवाले। सीनियर सिद्धार्थ शुक्ला और रुबीना मे हुई बहस।

  • 11:22 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    पवित्रा बनीं स्टाइल आइकन

    सीनियर्स ने पवित्रा पुनिया को बनाया विजेता

  • 11:22 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    मिस नौटंकी बनकर जैस्मिन ने जीता दिल, मिस ड्रामाबाज बनीं निक्की

  • 11:18 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    रुबीना ने अपने भाषण से जीता दिल

    रुबीना ने राहुल वैद्य के टाइटल को बताया गलत और अपने भाषण से जीता सीनियर्स का दिल

  • 11:17 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    मिस कंफ्यूज बनकर रैंप पर उतरीं रुबीना

    किसी के हाथ ना आएगी ये लड़की गाने पर रुबीना ने किया रैंप पर डांस।

  • 11:16 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    निक्की को ड्रामा क्वीन की तरह होना है तैयार

    निक्की को होना है मिस ड्रामा क्वीन की तरह तैयार, तो वहीं मिस नौटंकीबाज की तरह तैयार होंगी जैस्मिन, मिस कन्फ्यूज की तरह रेडी होंगी रुबीना वहीं मिस खिलाड़ी बनेंगी पवित्रा।

  • 11:11 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    हिना और गौहर ने निक्की को दी नेक सलाह

    गौहर और हिना ने निक्की को समझाया कि तुम्हारे पास सारा सामान था लेकिन जैस्मिन के पास खोने को बहुत कुछ था। निक्की को गौहर और हिना ने गाली ना देने की सलाह दी, कहा ये तुम्हारा निगेटिव प्वाइंट है बाकी तुम अच्छा खेल रही हो।

  • 11:08 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal
  • 10:53 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    गौहर और हिना ने जैस्मिन को कहा विनर

    गौहर और हिना के कहने पर सिद्धार्थ ने भी जैस्मिन को विनर कह दिया और इस तरह बीबी माल टास्क जैस्मिन जीतती हैं अब उन्हें उनका सारा सामान मिल जाएगा।

  • 10:42 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    सिद्धार्थ शुक्ला का गौहर और हिना से हुआ झगड़ा

    निक्की और जैस्मिन के टास्क के बीच सिद्धार्थ शुक्ला और हिना का हो गया झगड़ा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement