Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14, Nov 11 LIVE Updates: राहुल वैद्य ने दिशा परमार को शादी के लिए किया प्रपोज

Bigg Boss 14, Nov 11 LIVE Updates: राहुल वैद्य ने दिशा परमार को शादी के लिए किया प्रपोज

सिंगर राहुल वैद्य ने अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को नेशनल टीवी पर शादी के लिए प्रपोज किया है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 12, 2020 0:04 IST
Bigg Boss 14, Nov 11 LIVE Updates
Image Source : TWITTER/@AKSHAYTHEKING3 Bigg Boss 14, Nov 11 LIVE Updates

बिग बॉस 14 धमाल मचा रहा है। कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़ों के साथ-साथ प्यार और रोमांस भी देखने को मिल रहा है। इस बीच सिंगर राहुल वैद्य ने अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को नेशनल टीवी पर शादी के लिए प्रपोज किया है।

राहुल सभी घरवालों के सामने खड़े हैं और कहते हैं, ''आज 11 नवंबर है। आज मेरे लिए बहुत ज्यादा स्पेशल दिन है, क्योंकि मेरी जिंदगी में एक ऐसी लड़की है, जिसको मैं पिछले 2 सालों से जानता हूं। इस घर में आने के बाद मुझे रिश्तों की अहमियत का अहसास हुआ। जब यहां किसी से झगड़ा होता था, मैं अंदर जाता था, अकेला महसूस करता था, तब मुझे उसकी बहुत ज्यादा याद आई।"

Bigg Boss 14 10 Nov: राहुल वैद्य करेंगे अपने प्यार का इजहार, वहीं घर में होगी डिस्को नाइट

राहुल आगे कहते हैं, "उस लड़की का नाम दिशा परमार है। आज उसका बर्थडे है। मैंने उसके लिए अपनी टीशर्ट पर उसका नाम लिखा है। मैं मेरी तरफ से आज कुछ करना चाहता हूं।" इसके बाद राहुल अपने घुटनों के बल बैठ जाते हैं और हाथों में अंगूठी लेकर कैमरे के सामने कहते हैं, "क्या तुम मुझसे शादी करोगी? मैं तुम्हारे जवाब का इंतजार करूंगा।" राहुल ने अपनी टीशर्ट के पीछे भी 'मैरी मी?' लिखा था। 

Bigg Boss 14, Nov 11 LIVE Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 12:04 AM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal
  • 11:50 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    कविता और जान हुए कैप्टनसी के रेस से बाहर

  • 11:28 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    कौन बनेगा इस हफ्ते कैप्टन

  • 11:27 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    बिग बॉस के घर में डिस्को नाइट

  • 11:17 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal
  • 11:14 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    राहुल ने दिशा परमार को किया प्रपोज

    राहुल सभी घरवालों के सामने खड़े हैं और कहते हैं, ''आज 11 नवंबर है। आज मेरे लिए बहुत ज्यादा स्पेशल दिन है, क्योंकि मेरी जिंदगी में एक ऐसी लड़की है, जिसको मैं पिछले 2 सालों से जानता हूं। इस घर में आने के बाद मुझे रिश्तों की अहमियत का अहसास हुआ। जब यहां किसी से झगड़ा होता था, मैं अंदर जाता था, अकेला महसूस करता था, तब मुझे उसकी बहुत ज्यादा याद आई।"

    राहुल आगे कहते हैं, "उस लड़की का नाम दिशा परमार है। आज उसका बर्थडे है। मैंने उसके लिए अपनी टीशर्ट पर उसका नाम लिखा है। मैं मेरी तरफ से आज कुछ करना चाहता हूं।" इसके बाद राहुल अपने घुटनों के बल बैठ जाते हैं और हाथों में अंगूठी लेकर कैमरे के सामने कहते हैं, "क्या तुम मुझसे शादी करोगी? मैं तुम्हारे जवाब का इंतजार करूंगा।" राहुल ने अपनी टीशर्ट के पीछे भी 'मैरी मी?' लिखा था। 

  • 10:53 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    एजाज के बलिदान से पवित्रा हुईं भावुक

  • 10:51 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    एजाज ने अपने डॉग्स की फोटो नष्ट करके पवित्रा को नॉमिनेशन से बचाया

  • 10:50 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    निक्की हुईं नॉमिनेशन से सुरक्षित

  • 10:49 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal
  • 10:43 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    एजाज खान को नॉमिनेशन से बचाने के लिए जान कुमार सानू ने कुर्बान की फैमिली फोटो

  • 10:36 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    शुरू हुआ एक और दिलचस्प एपिसोड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement