Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14 New Promo: निक्की तंबोली और जैस्मीन भसीन की वजह से आपस में भिड़ जाएंगे सीनियर्स

Bigg Boss 14 New Promo: निक्की तंबोली और जैस्मीन भसीन की वजह से आपस में भिड़ जाएंगे सीनियर्स

निक्की तंबोली और जैस्मीन भसीन की वजह से टास्क को लेकर सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान के बीच भी जमकर झगड़ा होगा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 16, 2020 14:54 IST
Bigg Boss 14 New Promo
Image Source : INSTAGRAM बिग बॉस 14 प्रोमो 

पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 14 में आज के एपिसोड में जैस्मीन भसीन और निक्की तंबोली के बीच जमकर लड़ाई होगी। टास्क के दौरान दोनों एक-दूसरे को खूब खरीखोटी भी सुनाएंगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये टास्क कौन जीतेगा। दूसरी तरफ घर में मौजूद सीनियर्स यानि सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान के बीच भी युद्ध होता दिखाई देगा। 

कलर्स चैनल ने सोशल मीडिया पर प्रोमो शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा है, "पर्सनल सामान जीतने की इस लड़ाई में होगा निक्की तंबोली और जैस्मीन के बीच कॉम्पिटीशन। कौन मार ले जाएगा इस गेम में बाजी?" इस टास्क के दौरान दोनों एक-दूसरे को कई बातें बोलती दिखाई देंगी। 

Bigg Boss 14, Episode 12, Oct 15 Highlights: पवित्रा, निशांत और एजाज को मिल गया सारा निजी सामान

वहीं, इस टास्क को लेकर सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान के बीच भी जमकर झगड़ा होगा। 

चैनल ने एक और प्रोमो शेयर किया है, जिसमें घर के अंदर हंसी-खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। निक्की तंबोली ने जान कुमार सानू को एक गाना गाने की गुजारिश की और इसके बाद उन्हें अपना दोस्त बना लिया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement