Friday, March 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14: 'वीकेंड का वार' में टास्क की आड़ में घरवालों ने निकाली भड़ास, कल होगी 3 कंटेस्टेंट्स की एंट्री

Bigg Boss 14: 'वीकेंड का वार' में टास्क की आड़ में घरवालों ने निकाली भड़ास, कल होगी 3 कंटेस्टेंट्स की एंट्री

बिग बॉस 14 में वीकेंड का वार में सलमान खान आज घरवालों का हिसाब किताब लेंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 24, 2020 22:52 IST
Bigg Boss 14
Image Source : TWITTER/COLORS TV Bigg Boss 14

बिग बॉस 14 में वीकेंड का वार में सलमान खान आज घरवालों का हिसाब किताब लेंगे। इसके साथ ही घर का माहौल भी आज रोमांटिक होगा। इस बात का खुलासा एक प्रोमो वीडियो में हुआ जिसमें एजाज खान और पवित्रा पुनिया एक दूसरे की आंखों में डूबते नजर आए। इसके साथ ही हो सकता है कि घर में दो नए चेहरे की एंट्री हो जिसका हिंट प्रोमो वीडियो ने दे दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान घरवालों के बीच कौन से दिलचस्प टास्क करवाएंगे। 

 

  • 10:45 PM (IST)Posted by Shipra Saxena

    राहुल वैद्य और निशांत अब आंखों में देखने वाला टास्क कर रहे हैं

    निशांत कह रहे हैं मुझे राहुल की आंखों में घमंड दिखता है। वहीं राहुल कह रहे हैं मुझे निशांत की आंखों में खोया हुआ इंसान दिखता है। 

  • 10:29 PM (IST)Posted by Shipra Saxena

    जान और निक्की एक दूसरे की आंखों में देखने वाला टास्क कर रहे हैं

    जान कह रहे हैं कि उन्हें निक्की की आंखों में गुस्सा और दोस्ती दिख रही है। साथ ही ये दिख रहा है कि अगर इनके हाथ में कुछ होता तो ये मुझे मार देती।

  • 10:26 PM (IST)Posted by Shipra Saxena

    एजाज खान और पवित्रा एक दूसरे की आंंखों में देखने वाला टास्क कर रहे हैं

    एजाज खान और पवित्रा पुनिया एक दूसरे की आंखों में क्या दिख रहा है ये टास्क कर रहे हैं। 

  • 10:24 PM (IST)Posted by Shipra Saxena

    दिव्या खोसला कुमार ने गाने पर डांस करते हुए एंट्री की

    दिव्या खोसला कुमार ने गाने पर ांस करते हुए एंट्री की। 

  • 10:22 PM (IST)Posted by Shipra Saxena

    कविता ने एजाज से पूछा सवाल कि तुम इतने कन्फ्यूज क्यों लग रहे हो

    कविता कौशिक ने एजाज खान से पूछा कि तुम इतने कन्फ्यूज क्यों लग रहे हो। एजाज ने कहा कि मैं बिल्कुल भी कन्फ्यूज नहीं हूं। 

  • 10:21 PM (IST)Posted by Shipra Saxena

    कविता कौशिक वीडियो कॉल के जरिए एजाज से बात कर रहीं

    कविता कौशिक वीकेंड का वार में वीडियो कॉल के जरिए एंट्री कीं। कविता एजाज खान से सवाल पूछ रहीं।

  • 10:19 PM (IST)Posted by Shipra Saxena

    जान निक्की को समझाने की कोशिश कर रहे हैं

    निक्की तंबोली जान से नाराज है। जान लगातार उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन निक्की उनकी बात मान नहीं रही।

  • 9:50 PM (IST)Posted by Shipra Saxena

    निक्की तंबोली और जान कुमार सानू की बहस हो रही है

    निक्की तंबोली और जान कुमार सानू की दोस्ती में फिर से दरार आ गई है। दोनों एक दूसरे से बहस कर रहे हैं। 

  • 9:41 PM (IST)Posted by Shipra Saxena

    सलमान खान घरवालों से उनकी दोस्ती और टास्क को लेकर सवाल पूछ रहे हैं

    सलमान खान घरवालों से टास्क और उनकी दोस्तों को लेकर सवाल पूछ रहे हैं।

  • 9:18 PM (IST)Posted by Shipra Saxena

    सलमान खान रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को समझा रहे हैं

    सलमान खान रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को समझा रहे हैैं। बीते वीकेंड का वार में रुबीना किसी बात से नाराज थीं सलमान इन दोनों से उसी बारे में बात कर रहे हैं। 

  • 9:07 PM (IST)Posted by Shipra Saxena

  • 9:07 PM (IST)Posted by Shipra Saxena

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement