Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14 Weekend ka Vaar: सलमान खान ने रूबीना को लगाई फटकार, रविवार को होगा एक सदस्य बेघर

Bigg Boss 14 Weekend ka Vaar: सलमान खान ने रूबीना को लगाई फटकार, रविवार को होगा एक सदस्य बेघर

राहुल वैद्य ने कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू पर नेपोटिज्म को लेकर टिप्पणी की थी। जिसके बाद यह मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 01, 2020 7:31 IST
Bigg Boss 14: 'वीकेंड का वार' में सलमान खान ने लगाई रूबीना दिलैक को फटकार
Image Source : TWITTER/COLORSTV Bigg Boss 14: 'वीकेंड का वार' में सलमान खान ने लगाई रूबीना दिलैक को फटकार

बिग बॉस 14 में वीकेंड का वार में सलमान खान नेपोटिज्म को लेकर राहुल वैध को काफी फटकार लगा रहे हैं। सिंगर राहुल वैद्य ने कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू पर टिप्पणी की थी।  वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान इसको लेकर राहुल की क्लास लगाई। इसके साथ ही रूबीना को कहा कि आप छोटी बात को बड़ा बनाने की कोशिश न करे।  

इस सप्ताह कविता कौशिक, निशांत, रुबीना दिलैक औऱ जास्मिन भासीन नॉमिनेट है। जिसमें जो कोई एक रविवार को घर से बेघर होगा। इसके साथ ही रविवार को वीकेंड के वार में कविता कौशिक और एजाज के बीच फिर होगी तीथी बहस।

Bigg Boss 14 31 Oct live updates weekdend ka vaa

Auto Refresh
Refresh
  • 10:35 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    कॉलर ऑफ द वीक- रूबीना  से दर्शक ने पूछा ये सवाल 

    कॉलर ऑफ द वीक में दर्शक ने रूबीना से पूछा कि आप हर छोटी सी छोटी बात को बड़ी बात पर क्यों मोड़ देती है। इसके साथ ही एजाज को कप्तान के तौर पर क्यों नहीं देखना चाहती।

     

     

  • 10:28 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    रुबीना ने घर से बेघर करने की बात

    रूबीना ने घर के सदस्यों से कहा कि आप सभी लोग वोट देकर मुझे घर से बेघर क्यों नहीं कर देते हैं।

  • 10:23 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सलमान खान से सदस्यों से पूछा कि आखिर क्या है हिंसा?

    सलमान खान ने घर के सदस्यों से पूछा कि आखिर आपके अनुसार हिंसा का क्या मतलब है।

     

  • 10:21 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सलमान खान ने अभिनव ने पूछा कि आखिर राहुल क्यों है क्रिमिनल

    सलमान खान ने अभिनव ने पूछा कि आखिर राहुल वैघ आपको क्रिमिनल क्यों लगते है। उन्होंने कहा कि टास्क के दौरान चाकू वाली बात को लेकर मुझे लगा।

  • 10:16 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    इस सप्ताह घर के अंदर आ रहे है जैस्मिन का सबसे खास दोस्त

    घर पर इस सप्ताह 4 नवंबर को घर के अंदर जैस्मिन का बेस्ट फ्रेंड एली गोनी आ रहे हैं। 

  • 9:59 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सलमान खान रुबीना ने कर रहे है आखिर धमकी देने वाले बात पर वो जैस्मिन के क्यों थी साथ

    सलमान खान ने रुबीना से कहा कि आप जैस्मिन की धमकी वाली बात में घी देना का काम कर रही थी। जबकि बात कुछ भी नहीं थी। 

  • 9:54 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    अभिनव ने किया जैस्मिन का सपोर्ट

    राहुल वैघ द्वारा धमकी देने की बात पर अभिनव शुक्ला ने किया जैस्मिन का सपोर्ट

  • 9:44 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सलमान खान जैस्मिन ने की धमकी को लेकर बात

    सलमान खान ने जैस्मिन ने पूछा कि आखिर तुम्हारे हिसाब से धमकी क्या चीज है। राहुल ने ऐसा क्या कहा कि आपको वो धमकी लगा। 

     

  • 9:39 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सलमान खान ने दिया घर वाले के निंदापूर्ण कमेंट्स का करारा जवाब

    घर वाले एक दूसरे सदस्यों पर कई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं जोकि सही है। इसी को लेकर सलमान खान ने सभी सदस्यों को करारा जवाब दिया।

  • 9:35 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सलमान खान ने जान कुमार से कही ये बात

    सलमान खान ने जान कुमार सानू से कहा कि इनके पिता ने इन्हें कही गाने के लिए कही न कहा। उसने खुद की किया। 

  • 9:34 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सलमान खान ने नेपोटिज्म को लेकर कही ये बात

    सलमान खान ने कहा कि जिसमें बात है वहीं इंडस्ट्री में चलेगा। 

  • 9:32 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    नेपोटिज्म को लेकर सलमान खान ने राहुल को दिया करारा जवाब

    सलमान खान ने राहुल वैघ ने कहा कि ऋषि कपूर, अजय देवगन,  जैकी श्रॉफ, अक्षय कुमार सहित कई सेलेब्स है जिन्होंने अपने मेहनत के बल पर आज बॉलीवुड में छाए हुए है। 

  • 9:30 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सलमान ने राहुल वैघ से पूछे ये सवाल

    सलमान खान ने राहुल वैघ  से कहा अगर मेरे पिता मेरे लिए कुछ करते हैं तो वो नेपोटिज्म होगा? आपका बच्चा सिंगर बन जाता है तो इसको नेपोटिज्म बोलोगे? आप अपने बच्चों को किसी और के ऊपर थोप रहे हो, इस इंडस्ट्री के अंदर वो पॉसिबल है? मैं जानना चाहता हूं, क्या ये जायज है? 

  • 9:27 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    राहुल वैघ को किया गया घर का खलनायक

    सलमान खान ने कहा कि घर के सदस्यों के अनुसार घर के खलनायक राहुल वैघ है। 

  • 9:21 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    जैस्मिन ने कहा कि वो नहीं है रुबीना की कटपुटली

  • 9:20 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सलमान खान ने बताया आखिर कौन है रुबीना दिलैक की 2 कटपुटलिया

    सलमान खान ने बताया कि रुबीना दिलैक के सबसे बड़े कटपुटलिया निशांत और जैस्मीन भसीन है। 

  • 9:15 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    इस सप्ताह ये 4 सदस्य है नॉमिनेट

    इस सप्ताह कविता कौशिक, रूबीना जैस्मिन भसीन और निशांत है नॉमिनेट।

     

  • 9:09 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    बिग बॉस से रूबीना को बनाया घर का पपेट मास्टर

    रूबीना ने कहा कि जान कुमार और राहुल वैध सबसे बड़े पपेट है। इसके साथ ही अधिकतर सदस्यों ने अभिनव शुक्ला को कहा।

  • 9:06 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    बिग बॉस ने दिया सदस्यों को टास्क

    बिग बॉस ने घर के सदस्यों को कठपुतली का टास्क दिया गया। जिसमें हर सदस्यों को बनाता था कि कौन सा सदस्य किसका पपेट है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement