Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14, Episode 12, Oct 15 Highlights: पवित्रा, निशांत और एजाज को मिल गया सारा निजी सामान

Bigg Boss 14, Episode 12, Oct 15 Highlights: पवित्रा, निशांत और एजाज को मिल गया सारा निजी सामान

बिग बॉस 14 में घर से बेघर होने के लिए पांच लोग नॉमिनेट हो गए हैं। ये पांच लोग रुबीना दिलैक, जान कुमार सानू, निशांत मलखानी, अभिनव शुक्ला और जैस्मिन भसीन हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 16, 2020 0:16 IST
Bigg Boss 14
Image Source : TWITTER/COLORS TV Bigg Boss 14

बिग बॉस 14 में घर से बेघर होने के लिए पांच लोग नॉमिनेट हो गए हैं। ये पांच लोग रुबीना दिलैक, जान कुमार सानू, निशांत मलखानी, अभिनव शुक्ला और जैस्मिन भसीन है। जबकि बाकी लोग नॉमिनेशन से बच गए हैं। आज बिग बॉस ने फ्रेशर्स को मौका दिया अपना निजी सामान वापस पाने का, जानिए किसे मिला सामान और किसका सामान हो गया बीबी मॉल से बाहर।

Bigg Boss 14 live updates Salman Khan show 5 contestants nominated

Auto Refresh
Refresh
  • 11:55 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    निशांत और शहजाद में टास्क के दौरान हुई लड़ाई, जीत गए निशांत

    निशांत टास्क में जीत गए और अब उन्हें बीबी मॉल से सारा सामान मिल गया।

  • 11:37 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    एजाज ने जीता टास्क

    राहुल ने बहुत कोशिश की मगर एजाज ने उन्हें हरा दिया और एजाज जीत गए और उन्हें बीबी मॉल से सारा सामान मिल गया।

  • 11:32 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    एजाज और राहुल ने शुरू किया टास्क

    देखते हैं एजाज या राहुल में से किसे मिलेगा उनका निजी सामान

  • 11:28 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    रुबीना और पवित्रा के बीच हुआ टास्क

    रुबीना और पवित्रा के बीच टास्क हुआ जिसमें पवित्रा जीत गई, इस तरह पवित्रा को बीबी मॉल से सारा सामान मिल जाएगा।

  • 11:08 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    फ्रेशर्स को मिला पर्सनल सामान लेने का मौका

    बिग बॉस ने कहा है कि आज जो टास्क होगा उसमें जीतने वाले को तो सारा सामान मिल जाएगा, वहीं हारने वाले का सारा सामान बीबी मॉल से चला जाएगा।

  • 11:04 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    निक्की ने कहा वो नहीं करेंगी घर का काम, घरवाले हुए नाराज

  • 10:50 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    रुबीना और अभिनव ने कहा हम दोनों मिलकर अपने लिए बना लेंगे खाना, करने दो घरवालों को झगड़ा। अभिनव अच्छे पति की तरह वाइफ की चंपी करते दिख रहे हैं।

  • 10:50 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal
  • 10:46 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement