Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14 6 Dec : राहुल वैद्य हुए बेघर, घरवालों को कड़ी टक्कर देने पुराने कंटेस्टेंट्स ने की घर में एंट्री

Bigg Boss 14 6 Dec : राहुल वैद्य हुए बेघर, घरवालों को कड़ी टक्कर देने पुराने कंटेस्टेंट्स ने की घर में एंट्री

'बिग बॉस 14' के मिड फिनाले में निक्की तंबोली के बेघर होने के बाद एक और कंटेस्टेंट आज घर से बेघर हो जाएगा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 06, 2020 23:05 IST
Bigg Boss 14
Image Source : TWITTER/COLORS TV Bigg Boss 14 

'बिग बॉस 14' के मिड फिनाले में निक्की तंबोली के बेघर होने के बाद एक और कंटेस्टेंट आज घर से बेघर हो जाएगा। इसके अलावा कई और पुराने सेलिब्रिटीज की घर में एंट्री होगी। राखी सावंत और विकास गुप्ता की तो 5 दिसंबर के एपिसोड में एंट्री हो चुकी थी। वहीं आज बाकी पुराने कंटेस्टेंट की मुंह दिखाई होगी। शो में अंदर जाने से पहले ही ये पुराने कंटेस्टेंट्स घरवालों को स्टेज से ही चैलेंज देंगे। ऐसे में इतना तो तय है कि आज का एपिसोड धमाकेदार और ट्विस्ट से भरपूर होगा। 

 

Bigg Boss 14 live updates 6 Dec Salman Khan after Nikki Tamboli who will evict today

Auto Refresh
Refresh
  • 10:24 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    कृष्णा अभिषेक की हुई स्टेज पर एंट्री

    कश्मीरा शाह के बाद उनके पति और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की स्टेज पर एंट्री हुई। 

  • 9:32 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    राहुल महाजन की शो में हुई एंट्री

    बिग बॉस सीजन 14 में राहुल महाजन की बाहुबली के गाने के साथ एंट्री हुई। 

  • 9:23 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    राहुल वैद्य हुए घर से बेघर

    राहुल वैद्य घर से बेघर हो गए हैं। सलमान खान ने ये भी कहा कि रुबीना या जैस्मिन में से किसी को कम वोट मिले थे। 

  • 9:18 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    परिवार और करीबी दोस्त से दूर ज्यादा दिनों तक नहीं रह सकता अकेले- राहुल वैद्य

    राहुल वैद्य ने सलमान खान से कह रहे हैं कि वो परिवार और करीबी दोस्त से दूर पहले कभी नहीं रहे। ये ऐसा पहला मौका है। मैं उनसे दूर ज्यादा दिनों तक नहीं रह सकता। 

  • 9:17 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    घर से जाना चाहते हैं राहुल वैद्य

    राहुल वैद्य घर से जाना चाहते हैं। सलमान खान ने उनसे सवाल पूछा था कि क्या आपको मौका दें तो आप घर से जाना चाहेंगे। इसके जवाब में राहुल ने हां कहा।

  • 9:07 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    बच के तून रहना गाने के साथ कश्मीरा शाह की स्टेज पर एंट्री

    कश्मीरा शाह की स्टेज पर एंट्री हो गई है। कश्मीरा और राखी सावंत दोनों एक ही सीजन में थीं। दोनों की शो के दौरान हमेशा कहासुनी होती रही। 

  • 9:00 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
  • 9:00 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement