Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14 : 'वीकेंड का वार' में शहनाज ने पवित्रा और एजाज को भेजा डेट पर, सोमवार को होंगे 2 बेघर

Bigg Boss 14 : 'वीकेंड का वार' में शहनाज ने पवित्रा और एजाज को भेजा डेट पर, सोमवार को होंगे 2 बेघर

'बिग बॉस 14' के 'वीकेंड का वार' में खूब धमाल हुआ।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 02, 2020 6:30 IST
Salman Khan and Shehnaz Kaur Gill
Image Source : TWITTER/COLORS TV Salman Khan and Shehnaz Kaur Gill 

'बिग बॉस 14' के 'वीकेंड का वार' में खूब धमाल हुआ। बिग बॉस के घर में बिग बॉस सीजन 13 की सबसे ज्यादा चर्चित कंटेस्टेंट शहनाज कौर गिल ने एंट्री की। शहनाज ने घर में आने के बाद एक टास्क भी कराया। साथ ही दर्शकों को मस्ती का डबल डोज भी मिला। इसके साथ ही सोमवार को घर से 2 सदस्य बेघर होंगे। 

Bigg Boss 14 live upadates Weekend ka vaar Shehnaz Kaur Gill enter today

Auto Refresh
Refresh
  • 10:44 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    पवित्रा और एजाज गए डेट पर

    पवित्रा पुनिया और एजाज खान एक साथ डेट पर गए हैं। 

  • 10:16 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    शहनाज पवित्रा और एजाज के साथ टास्क कर रही हैं

    शहनाज पवित्रा और एजाज खान के बीच एक टास्क कर रही हैं। शहनाज इन दोनों से कह रही हैं कि आप एजाज से झगड़ा आप मत करो।

  • 10:00 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    शहनाज कौल गिल ने की घर में एंट्री

    शहनाज कौर गिल ने घर में धमाकेदार एंट्री की। शहनाज सलमान खान के साथ बात कर रही हैं। साथ ही बता रही हैं कि कौन घर में कैसा है। 

  • 9:47 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    कविता और एजाज की हो रही बहस

    कविता और एजाज की बहस हो रही है। 

  • 9:33 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    कविता और एजाज के बीच हो रहा टास्क

    अभिनव ने कविता का पक्ष लिया और एजाज को घर में रहने के लिए अनावश्यक बताया। 

  • 9:33 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    घरवालों के बीच हो रहा है अनावश्क और आवश्क का टैग

    सलमान खान घरवालों के बीच एक टास्क करवा रहे हैं। ये टास्क है कि घर में रहने के लिए कौन आवश्यक है और कौन अनावश्यक है। 

  • 9:31 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    सुनिधि ने कराया टैग देने का टास्क

    सुनिधि चौहान ने घरवालों के बीच टैग देने का टास्क करवाया। 

  • 9:16 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    सुनिधि चौहान ने घर में की एंट्री

    सुनिधि चौहान का जल्द ही गाना आने वाला है। उसी के प्रमोशन के लिए वो शो में आई हैं। 

  • 9:15 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
  • 9:15 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement