Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14: जैस्मिन भसीन ने अली गोनी संग रिलेशनशिप पर लगाई मुहर

Bigg Boss 14: जैस्मिन भसीन ने अली गोनी संग रिलेशनशिप पर लगाई मुहर

जैस्मिन भसीन बिग बॉस 14 के टॉप 4 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बना चुकी हैं, अली गोनी ने बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी, मगर कुछ ही हफ्तों में अली घर से बेघर हो गए।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : December 08, 2020 17:49 IST
jasmine bhasin, aly goni
Image Source : TWITTER- @JASMINBHASINFC2  जैस्मिन भसीन ने अली गोनी संग रिलेशनशिप पर लगाई मुहर

ग्लमैर वर्ल्ड में कुछ ऐसे रिलेशनशिप होते हैं जो अक्सर फैंस का ध्यान खींचते हैं, कभी ये सेलेब्स अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर लेते हैं वहीं ऐसे बहुत सारे कपल होते हैं जो अपना रिलेशनशिप पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं करते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों जो कपल लोगों का ध्यान खींच रहा है वो है अली गोनी और जैस्मिन भसीन। ग्लैमर वर्ल्ड में अली गोनी और जैस्मिन भसीन दोनों ही काफी मशहूर सेलिब्रिटी हैं, दोनों एक दूसरे को हमेशा अच्छा दोस्त बताते हैं लेकिन अब जैस्मिन ने अली संग अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है।

बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन ने नेपोटिज्म पर कही ये बात

अली को नच बलिए 9 में सपोर्ट करने आईं थी जैस्मिन

अली और जैस्मिन के बीच रिलेशनशिप की खबरें कई बार आईं मगर दोनों में से किसी ने भी इस रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया था, मगर बिग बॉस के घर में दोनों की स्पेशल बॉन्डिंग देखने को मिली। जैस्मिन और अली एक दूसरे को अपना दोस्त बताते रहे मगर लोगों को ये समझने में देर नहीं लगी कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। जैस्मिन नच बलिए 9 में अली गोनी को सपोर्ट करने भी पहुंची थीं जहां वो अपनी एक्स गर्लफ्रेंड नताशा स्टैनकोविच संग कंटेस्टेंट थे। जैस्मिन ने इससे पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि वो और अली दोस्त हैं इसलिए वो नच बलिए 9 में अली का सपोर्ट करने पहुंची थीं। जैस्मिन इसके बाद बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट के तौर पर आईं और अली भी यहां वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री लेकर आए। अली ने यह कहकर शो छोड़ दिया कि वो जैस्मिन को जीतता देखना चाहते हैं। 

Bigg Boss 14: रुबीना दिलैक से जैस्मीन भसीन तक, घर के अंदर जाने से पहले इन कंटेस्टेंट्स ने कही ये बात 

जैस्मिन ने माना अली को डेट कर रही हैं वो

बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने जैस्मिन से पूछा कि क्या वो अली गोनी से प्यार करती हैं? इसके जवाब में जैस्मिन ने कहा- हां। जैस्मिन ने आगे कहा कि उन्होंने कभी भी अली संग अपने रिश्ते को नहीं छिपाया। विकास ने इसके बाद कहा- 'मम्मी पापा देख लो, अच्छा लड़का है, इसके लिए शो छोड़ दिया।'

Bigg Boss 14: घर में आते ही पवित्रा पुनिया ने इस कंटेस्टेंट को कर डाला Kiss, देखते रह गए सभी

इसके बाद कश्मीरा शाह ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली और जैस्मिन को मास्टरमाइंड कहा। कश्मीरा शाह ने कहा कि अली को भेजकर वो रो रही थीं। कश्मीरा की बात से जैस्मिन को बुरा लगा। जैस्मिन ने कहा उन्हें पसंद नहीं है कि कोई उनके और अली के रिश्ते पर सवाल उठाए। जैस्मिन ने आगे कहा- 'वो प्यार के लिए आया , प्यार के लिए चला गया। मैं लकी हूं कि कोई मुझसे इतना प्यार करता है। हम तीन साल से रिलेशनशिप में हैं, उसने कसम दी और मैं मान गई।'

जब अली ने किया जैस्मिन से प्यार का इजहार

एली गोनी और जैस्मिन भसीन हमेशा अपने रिश्ते से हमें आश्चर्यचकित करते रहे हैं। 16 अगस्त, 2020 को, अली ने आखिरकार अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जैस्मिन के लिए अपनी भावनाओं का इजहार कर दिया था और जैस्मिन ने भी उसका जवाब दिया था। अली ने अपने इंस्टा हैंडल पर जैस्मिन के साथ एक मुस्कुराती हुई तस्वीर साझा की थी और उसके लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया था। उन्होंने लिखा था, "पता नही मेरा क्या होता अगर तू नहीं होती तू है तो मैं ठीक हूँ" जैस्मिन ने तुरंत जवाब दिया, "Awwwwww।

टीवी की 'नागिन' जैस्मिन भसीन हैं 'बिग बॉस 14' की कंटेस्टेंट, जानें शो में उनकी क्या रहेगी रणनीति

जैस्मिन को मिस कर रहे हैं अली गोनी

अली गोनी ने इंस्टाग्राम पर जैस्मिन संग एक प्यारा सा स्केच शेयर करते हुए लिखा है- “कुछ भी नहीं है खास इन दिनों, तू जो नहीं है पास इन दिनों।''

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement