Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14: न्यू ईयर पार्टी में जैस्मिन और अली ने किया प्यार का इजहार, फिर किया KISS

Bigg Boss 14: न्यू ईयर पार्टी में जैस्मिन और अली ने किया प्यार का इजहार, फिर किया KISS

'बिग बॉस' के घर में हुई न्यू ईयर पार्टी में अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार कर दिया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 01, 2021 19:09 IST
Aly Goni and Jasmin Bhasin
Image Source : TWITTER/BIGG BOSS Aly Goni and Jasmin Bhasin

नया साल अली गोनी और जैस्मिन भसीन के लिए प्यार का पैगाम लेकर आया है। ये दोनों सितारे इस वक्त 'बिग बॉस 14' में बतौर कंटेस्टेंट्स हैं। शो के दौरान ये दोनों सितारे ज्यादातर एक दूसरे के साथ वक्त बिताते हुए नजर आते हैं। हालांकि प्यार की बात पर अक्सर दोनों कुछ भी कहने से कतराते हैं। लेकिन 'बिग बॉस' के घर में हुई न्यू ईयर पार्टी में इन दोनों ने एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार कर दिया। 

इन दोनों के प्यार के इजहार का एक वीडियो 'बिग बॉस' के आधिकारिक अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है जो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'तैयार हो जाइए साल की आखिरी रात को और शानदार बनाने को, बिग बॉस 14 के सदस्यों के साथ, आज रात साढ़े दस बजे।' 

Bigg Boss 14 Highlights December 30, 2020: जूली बनी राखी सावंत के आतंक से घरवाले परेशान

इस वीडियो में दिखाया गया है कि सभी घरवाले पार्टी एन्जॉय करते हुए दिखाई दे  हैं। इस बीच अली और जैस्मिन भी एक दूसरे के साथ डांस करते हुए और अकेले समय बिताते हुए दिखाई दिए। वीडियो में आगे आप देखेंगे कि जैस्मिन अली से कहती हैं- 'मेरे घरवालों को मना लेना। लव यू सो मच। इसके बाद अली जैस्मिन को किस करते हैं।' 

आपको बता दें,अली गोनी और जैस्मिन भसीन की दोस्ती 'बिग बॉस' में आने से पहले की है। दोनों अच्छे दोस्त हैं। यहां तक कि अली ने बिग बॉस में जैस्मिन के लिए बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली थी। इसके बाद शो में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती दिखाई दीं। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement