Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14 January 3 Highlights: सनी लियोनी पहुंची डॉक्टर बनकर, एजाज ने जाहिर किया पवित्रा के लिए प्यार

Bigg Boss 14 January 3 Highlights: सनी लियोनी पहुंची डॉक्टर बनकर, एजाज ने जाहिर किया पवित्रा के लिए प्यार

Bigg Boss 14 January 3 Highlights: बिग बॉस के वीकेंड के वॉर में आज सनी लियोनी डॉक्टर बनकर पहुंची थीं, जहां एजाज ने माना कि वो पवित्रा पुनिया से प्यार करते हैं, वहीं अली गोनी ने किया जैस्मिन को प्रपोज।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 03, 2021 23:18 IST
Bigg Boss 14 January 3 LIVE UPDATES
Image Source : @COLORSTV Bigg Boss 14 January 3 LIVE UPDATES

Bigg Boss 14 January 3 LIVE UPDATES: वीकेंड का वार के आज के एपिसोड में सलमान खान घरवालों से काफी नाराज दिखे। उनका कहना है कि सभी घरवाले राखी सावंत और विकास गुप्ता को सॉफ्ट टारगेट बनाकर चल रहे हैं। इसके अलावा सलमान रुबीना, विकास और जैस्मिन की हरकतों से भी काफी नाखुश लगे। इसे लेकर विकास गुप्ता ने अपनी सफाई दी। वहीं जैस्मिन ने मांफी मांगी। इसके बाद बिग बॉस के घर में आईं सनी लियोनी और डॉक्टर बनकर किया घरवालों का किया इलाज। देखिए शो की हाईलाइट्स-

BIGG BOSS 14 January 3 LIVE UPDATES: सनी लियोनी लेंगी घर में एंट्री, जानेंगी कंटेस्टेन्ट्स के दिल का हाल

Auto Refresh
Refresh
  • 11:16 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    खत्म हुआ आज का एपिसोड, कल होगी रुबीना और अभिनव की बहस

  • 11:01 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    रुबीना और राखी ने जीता मोजो एप चैलेंज, घर से बाहर आने के बाद मिलेगा इंटरनेशनल ट्रिप का मौका

  • 10:45 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    सनी लियोनी ने सलमान से की गाना सिखाने की रिक्वेस्ट

    सलमान और सनी ने मिलकर गाया- जग घूमया गाना

  • 10:44 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    डॉक्टर बनकर बिग बॉस के घर पहुंची सनी लियोनी

    लैला ओ लैला... गाने के साथ हुई सनी लियोनी की एंट्री

  • 10:42 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    अभिनव गुप्ता ने राखी सावंत को कहा- लाउडस्पीकर

  • 10:42 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    निक्की ने विकास गुप्ता को कहा- खाने का भूखा और सोनाली को कहा-अटेंशन का भूखा

  • 10:41 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    अर्शी ने रुबीना को कहा- बदतमीज

  • 10:40 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    सभी कंटेस्टेंट्स दे रहे हैं पंकज त्रिपाठी और सतीश कौशिक के सवालों के जवाब

  • 10:39 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    राहुल वैद्य ने राखी सावंत को कहा- डरपोक

  • 10:39 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    विकास ने जैस्मिन को कहा- सबसे चालाक प्लेयर

  • 10:38 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    जैस्मिन भसीन ने राखी सावंत को कहा- सबसे इरीटेटिंग

  • 10:37 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    राहुल महाजन ने विकास गुप्ता को कहा बेवकूफ

  • 10:36 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    राखी सावंत ने अर्शी खान को कहा- फुटेज का भूखा

  • 10:36 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    एजाज ने निक्की तंबोली को कहा- दुखी आत्मा

  • 10:34 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    रुबीना ने अर्शी खान को कहा घमंडी

  • 10:34 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    पंकज त्रिपाठी और सतीश कौशिक 'कागज' के प्रमोशन के लिए आए बिग बॉस के घर

    पंकज त्रिपाठी और सतीश कौशिक आए बिग बॉस के घर, दोनों कागज का प्रमोशन करने आए हैं। यह फिल्म ओटीटी पर 7 जनवरी को रिलीज होगी।

  • 10:31 PM (IST) Posted by Priya Singh

    सदस्यों के बीच बहस जारी है। निकि तंबोली, एजाज खान के बीच बहस चल रही है। राखी सावंत और विकास गुप्ता आपस में बातचीत कर रहे हैं। राखी ने सलमान खान की गुटबाजी की बात को लेकर निकि से बात की।  

  • 10:29 PM (IST) Posted by Priya Singh

    घरवालों की आपस में बहस जारी है। निकि तंबोली का कहना है कि वो सब पर भारी पड़ेंगी। 

  • 10:13 PM (IST) Posted by Priya Singh

    सलमान घरवालों से कह रहे हैं कि वो खुले में आकर खेलने से डरते हैं। सभी सेफ गेम खेल रहे हैं। सलमान ने कहा कि घर में गुटबाजी चल रही है। निकि किसके ग्रुप में हैं ये साफ नहीं। घर में दो ग्रुप है, ''हम लोग" और ''वो लोग'. वो लोग की संख्या बहुत बड़ी है।   

  • 10:08 PM (IST) Posted by Priya Singh

    सलमान घरवालों से बात कर रहे हैं। वो घरवालों को गेम की डायनेमिक्स बता रहे हैं। इसे लेकर रुबीना से सलमान ने सवाल किया। ऐजाज गेम को लेकर अपनी सफाई दे रहे हैं।   

  • 10:05 PM (IST) Posted by Priya Singh

    सलमान समझा रहे हैं घरवालों के बीच की गेम स्ट्रैटजी

  • 10:01 PM (IST) Posted by Priya Singh

    निकि तंबोली के बर्ताव को लेकर सलमान उनको नसीहत दे रहे हैं। निकि भी अपनी सफाई दे रही हैं। इस दौरान बाकी घरवाले भी निकि के बिहेवियर को लेकर शिकायत कर रहे हैं।     

  • 9:57 PM (IST) Posted by Priya Singh

    कॉलर के सवाल का जवाब दे रहे एजाज 

     

  • 9:53 PM (IST) Posted by Priya Singh

    अली का कहना है कि विकास ने कई लोगों से उनकी बुराई की है। दूसरों को ब्लैकमेल करने के आरोप लगाने को लेकर विकास ने अली से मांगी सफाई। इस बात को लेकर सलमान, अली और विकास से बातचीत कर रहे हैं।    

  • 9:50 PM (IST) Posted by Priya Singh

    अली गोनी और विकास गुप्ता के बीच बहस जारी है। दोनों अपनी  बात पर सफाई दे रहे हैं। लेकिन, एक दूसरे से असहमत नजर आ रहे हैं। 

  • 9:48 PM (IST) Posted by Priya Singh

    अली गोनी का कहना है कि विकास गुप्ता ने एक शो में उनकी छवि खराब करने की कोशिश की थी। इसे लेकर अली ने अपनी सफाई दी। सलमान विकास और अली से इस मसले पर बातचीत कर रहे हैं।

  • 9:47 PM (IST) Posted by Priya Singh

    अली ने विकास पर उनकी छवि खराब करने का लगाया आरोप। 

  • 9:34 PM (IST) Posted by Priya Singh

    जैस्मिन और राखी सावंत के बीच नोंक-झोंक जारी।

  • 9:33 PM (IST) Posted by Priya Singh

    विकास गुप्ता और राखी सावंत घर वालों के लिए बन गए हैं सॉफ्ट टारगेट। सलमान ने कहा कि गैंग में राखी को सॉफ्ट टारगेट बनाया जा रहा है। घर के सभी सदस्य राखी सावंत के खिलाफ हैं।    

  • 9:25 PM (IST) Posted by Priya Singh

    सलमान खान ने कहा कि खाने के मैटर को खींचना नहीं चाहते। ये आपका मैटर है, आपस में बात कर लें। सलमान ने विकास से पूछा कि क्या वो इसका समाधान इसी वक्त उनके सामने चाहते हैं? इस बात को लेकर विकास अपनी राय रख रहे हैं। 

  • 9:23 PM (IST) Posted by Priya Singh

    छोटी बात का बड़ा मुद्दा बना रहे विकास गुप्ता

  • 9:21 PM (IST) Posted by Priya Singh

    सलमान खान ने रुबीना ने किया सवाल? खाने के मामले में विकास क्या सॉल्यूशन चाहते है। रुबीना का कहना है कि उन्होंने इस बात का समाधान देने की कोशिश की। लेकिन विकास को उनकी बात समझ नें नहीं आई।  

  • 9:17 PM (IST) Posted by Priya Singh

    खाने बनाने की बात को लेकर निक्की और विकास गुप्ता के बीच बहस चल रही है। 

  • 9:14 PM (IST) Posted by Priya Singh

    विकास गुप्ता अपना खाना अलग बनाना चाहते हैं। इसे लेकर अली और विकास के बीच बातचीत चल रही है। दोनों एक दूसरे से असहमत नजर आ रहे हैं।  

  • 9:08 PM (IST) Posted by Priya Singh

    खाना खाने की बात को लेकर विकास गुप्ता और सभी घरवालों के बीच बहस चल रही है। जैस्मिन विकास गुप्ता को समझाने की कोशिश कर रही हैं। 

  • 9:07 PM (IST) Posted by Priya Singh

     रुबीना खाने को लेकर बनाती हैं अपनी स्ट्रैटजी 

  • 9:01 PM (IST) Posted by Priya Singh

    शुरू हुआ वीकेंड का वार, सलमान ने किया स्वैग से स्वागत  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement