Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14 January 9 UPDATES: घरवालों से मिलकर रुबीना जैस्मिन हुईं इमोशनल, राखी बनी घर की नई कैप्टन

Bigg Boss 14 January 9 UPDATES: घरवालों से मिलकर रुबीना जैस्मिन हुईं इमोशनल, राखी बनी घर की नई कैप्टन

बिग बॉस 14 के फैमिली वीकेंड में आज जैस्मिन, रुबीना और एजाज ने अपने-अपने खास या घर-परिवार से मुलाकात की। इसके अलावा राखी सावंत को घर का नया कैप्टन बनाया गया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 09, 2021 23:26 IST
SALMAN KHAN
Image Source : COLORS TV SALMAN KHAN 

बिग बॉस 14 में इन दिनों फैमिली वीकेंड चल रहा है। जिसमें घरवालों को अपने किसी एक सदस्य से मिलने का मौका मिल रहा है। इसी कड़ी में आज के एपिसोड में रश्मि देसाई अपने दोस्त विकास गुप्ता से मिलने आएं। इसके अलावा जैस्मिन के मम्मी-पापा, रुबीना की बहन भी अपने-अपने परिवार के सदस्य से मिलने पहुंचे। इस दौरान सबसे खास मुलाकात रही एजाज और पवित्रा पुनिया की। जहां दोनों ने एक दूसरे अपनी फीलिंग्स शेयर की। इसके अलावा पवित्रा ने घरवालों को गेम के लिए प्रोत्साहित भी किया। वहीं राखी सावंत को घर का नया कैप्टन चुना गया है।   

Bigg Boss 14 January 9 LIVE UPDATES weekend ka vaar

Auto Refresh
Refresh
  • 10:42 PM (IST) Posted by Priya Singh

    पवित्रा पुनिया और एजाज खान ने एक दूसरे से मुलाकात की। दोनों एक दूसरे से अपनी फीलिंग्स शेयर करते दिखाई दिए। पवित्रा के घर से जाने के बाद एजाज काफी खुद दिखाई दिए।  

  • 10:40 PM (IST) Posted by Priya Singh

    काफी खुश नजर आ रहे हैं एजाज खान 

  • 10:21 PM (IST) Posted by Priya Singh

    एजाज ने पवित्रा से अपने प्यार का इजहार किया। दोनों एक दूसरे को अपनी फीलिंग्स बता रहे हैं। पवित्रा कह रही हैं कि घर से बाहर जाने के बाद उन्होंने इस रिश्ते के बारे में सोचना बंद कर दिया था। पवित्रा ने एजाज का ख्याल रखने के लिए सभी घवालों का धन्यवाद किया। पवित्रा ने सभी घरवालों का उत्साह बढ़ाया।  

  • 10:12 PM (IST) Posted by Priya Singh

    ऐजाज खान से मिलने पहुंची पवित्रा पुनिया

    पवित्रा पुनिया और एजाज एक दूसरी से बातचीत कर रहे हैं। पवित्रा से मिलकर एजाज काफी खुश नजर आ रहे हैं। साथ ही भावुक भी हो गए हैं। दोनों फोन पर बातचीत कर रहे हैं। 

  • 10:02 PM (IST) Posted by Priya Singh

    राहुत वैद्य और अलि गोनी में गेम को लेकर हो रही बातचीत 

  • 9:59 PM (IST) Posted by Priya Singh

    निक्की तंबोली दे रही जैस्मिन के बिहेवियर पे टिप्पड़ी 

     

  • 9:19 PM (IST) Posted by Priya Singh

     जैस्मिन के पाप की घरवाले कर रहे तारीफ 

    https://twitter.com/ColorsTV/status/1347932868484374530

  • 9:17 PM (IST) Posted by Priya Singh

    अपने मम्मी-पापा से मिलकर जैस्मिन भावुक हो गईं और रोने लगीं। इस दौरान उनके पेरेंट्स उन्हें समझाते नजर आए। उन्होंने जैसमिन को प्रैक्टिकल अप्रोच के साथ गेम खेलने की सहाल दी। 

  • 9:16 PM (IST) Posted by Priya Singh

    जैस्मिन से मिलने पहुंचे उनके मम्मी-पापा, दिया सुझाव

  • 9:05 PM (IST) Posted by Priya Singh
  • 9:05 PM (IST) Posted by Priya Singh

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement