Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14: ग्रैंड प्रीमियर पर कंटेस्टेंट्स का इस अंदाज में स्वागत करेंगी हिना खान, वीडियो हुआ वायरल

Bigg Boss 14: ग्रैंड प्रीमियर पर कंटेस्टेंट्स का इस अंदाज में स्वागत करेंगी हिना खान, वीडियो हुआ वायरल

पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 14 आज से शुरू हो रहा है। इसके ग्रैंड प्रीमियर में हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान भी दिखाई देंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 03, 2020 9:52 IST
hina khan bigg boss 14
Image Source : INSTAGRAM: @COLORSTV बिग बॉस 14 में नज़र आएंगी हिना खान

पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 14 आज से शुरू हो रहा है। इसके ग्रैंड प्रीमियर में हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान भी दिखाई देंगे, जो पहले के सीजन में इस शो का हिस्सा रह चुके हैं। कलर्स चैनल ने सोशल मीडिया पर हिना का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बता रही हैं कि वो कैसे कंटेस्टेंट्स का स्वागत करेंगी।

इस वीडियो में हिना खान पहले धमाकेदार परफॉर्मेंस करती दिखाई दे रही हैं। इसके बाद बिग बॉस के घर में उनकी जर्नी को दिखाया गया, जिसे देखकर हिना इमोशनल हो गईं।

Bigg boss 14 : ग्रैंड प्रीमियर से पहले 1 मिनट में देखें बिग बॉस का आलीशान घर

वीडियो में हिना कह रही हैं, "मेरा बस एक ही मकसद है, ईंट का जवाब पत्थर से। घर में आने वाले संभल जाएं, क्योंकि उनका सामना होने वाला है शेर खान से।"

बिग बॉस 14 में 13वें सीजन के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला भी दिखाई देंगे। उनके साथ बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान भी नज़र आएंगी।

इससे पहले कलर्स चैनल ने एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें घर के अंदर का नजारा दिखाया गया था। इस आलीशान घर में मॉल, थियेटर, रेस्टोरेंट और स्पा भी बनाया गया है, जिसका कंटेस्टेंट्स लुत्फ उठाएंगे। 

बिग बॉस 14 के एपिसोड आप कलर्स चैनल और वूट सेलेक्ट पर ऑनलाइन देख सकते हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement