Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14 Grand Finale: रुबीना दिलैक ने जीता बिग बॉस 14 का खिताब, राहुल वैद्य बने रनर अप

Bigg Boss 14 Grand Finale: रुबीना दिलैक ने जीता बिग बॉस 14 का खिताब, राहुल वैद्य बने रनर अप

बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक बन गई हैं। राहुल वैद्य रनर अप हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 22, 2021 0:39 IST
Bigg Boss 14 Grand Finale
Image Source : COLORSTV Bigg Boss 14 Grand Finale

पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 14 का ग्रैंड फिनाले आखिरकार हो गया और रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 की विनर बन गई हैं। राहुल वैद्य और रूबीना टॉप 2 तक पहुंचे रुबीना ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली वहीं राहुल वैद्य दूसरे नंबर पर आए। निक्की तंबोली तीसरे नंबर पर थीं वहीं अली गोनी चौथे नंबर पर रहे। देखिए 'बिग बॉस 14' के ग्रैंड फिनाले के अपडेट्स... 

Bigg boss 14 Grand Finale

Auto Refresh
Refresh
  • 12:33 AM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    रुबीना ने जीता बिग बॉस 14 का खिताब

  • 12:29 AM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal
  • 12:24 AM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    सलमान संग स्टेज पर पहुंच चुके हैं राहुल और रुबीना, किसे मिलेगी बिग बॉस की ट्रॉफी

  • 12:22 AM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal
  • 12:22 AM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal
  • 12:21 AM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    रुबीना और राहुल कर रहे हैं साथ में धमाकेदार डांस

  • 12:20 AM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    एक साथ घर की लाइट्स बुझाकर बाहर आए रुबीना और राहुल

  • 12:18 AM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    बिग बॉस रुबीना और राहुल से कर रहे हैं बातें... और कर रहे हैं उन्हें प्रोत्साहित

  • 12:01 AM (IST) Posted by Shipra Saxena

    निक्की तंबोली हुईं बेघर, टॉप 2 में पहुंचे रूबीना दिलैक और राहुल वैद्य

    निक्की तंबोली बेघर हो गई हैं। टॉप 2 में राहुल वैद्य और रूबीना दिलैक पहुंच गए हैं। इन दोनों कंटेस्टेंट्स में से ही कोई एक 'बिग बॉस 14' का विनर बनेगा। 

  • 11:43 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    कलर्स के शोज के सितारों ने किया परफॉर्म

    कलर्स के शोज के सितारों ने एक साथ परफॉर्म किया। 

  • 11:20 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    राहुल और अली कर रहे एक साथ परफॉर्म

    अली गोनी और राहुल वैद्य ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेगे गाने पर एक साथ डांस परफॉर्म किया। इसके साथ ही हम दोनों हैं अलग अलग गाने पर भी डांस किया। 

  • 11:18 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    सलमान खान, राखी सावंत और धर्मेंद्र रिक्रिएट कर रहे शोले का फेमस सीन

    सलमान खान, राखी सावंत और धर्मेंद्र मशहूर फिल्म शोल का एक सीन रिक्रिएट कर रहे। ये वो सीन है जिसमें बसंती वीरू की जान बचाने के लिए नाचती है और गाना बजता है जब तक है जान मैं नाचूंगी। 

  • 11:09 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    अली गोनी और जैस्मिन भसीन कर रहे रोमांटिक गाने पर डांस

    अली गोनी और जैस्मिन भसीन एक साथ रोमांटिक गाने पर डांस कर रहे। इस गाने के बोल हैं  जब तक जहां में मेरा ना है। 

  • 10:53 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    धर्मेंद्र ने शो में की एंट्री

    धर्मेंद्र ने स्टेज पर धमाकेदार एंट्री की। सलमान खान ने धर्मेंद्र के लिए 'यमला पगला दीवाना' गाना भी गाया। 

  • 10:38 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    धर्मेश के साथ एजाज खान कर रहे डांस

    धर्मेश के साथ एजाज खान डांस कर रहे। इन दोनों ने घुंघरू टूट गए गाने पर डांस किया। 

  • 10:35 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    तुषार के साथ टिप टिप बरसा पानी पर सोनाली फोगाट कर रहीं डांस

    सोनाली फोगाट तुषार के साथ टिप टिप बरसा पानी गाने पर डांस कर रहीं। इसके साथ ही सलमान खान के साथ भी डांस किया। 

  • 10:34 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    डांस दीवाने प्रमोट करने पहुंचे धर्मेश और तुषार

    डांस दीवाने शो 27 फरवरी से कलर्स पर ऑनएयर हो रहा है। इस शो को प्रमोट करने धर्मेश और तुषार स्टेज पर पहुंचे हैं। 

  • 10:29 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    सलमान नोरा के साथ दिलबर गाने पर थिरके

    सलमान खान नोरा फतेही के साथ दिलबर गाने पर थिरके। 

  • 10:11 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    नोरा फतेही की धमाकेदार डांस के साथ हुई स्टेज पर एंट्री

    नोरा फतेही की बिग बॉस फिनाले में धमाकेदार डांस के साथ स्टेज पर एंट्री हुई। 

  • 10:05 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    अली गोनी शो से हुए बाहर

    अली गोनी कम वोट्स की वजह से शो से बाहर हो गए हैं। अब घर में सिर्फ तीन कंटेस्टेंट्स बचे हैं। 

  • 9:56 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    राखी सावंत ने 14 लाख रुपये लेकर छोड़ा शो

    राखी सावंत ने 14 लाख रुपये लेकर शो को छोड़ दिया है। राखी अब बिग बॉस के घर से बाहर निकलकर स्टेज पर आ गई हैं। 

  • 9:48 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    रितेश ने घरवालों को दिया 14 लाख रुपये लेकर शो छोड़ने का मौका

    रितेश ने घरवालों को दिया 14 लाख रुपये लेकर शो छोड़ने का मौका। 

  • 9:43 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    घर में रितेश देशमुख की हुई एंट्री

    सलमान खान ने राखी सावंत से मजाक किया। सलमान ने कहा कि हम घर में आपके पति रितेश को भेज रहे हैं। हालांकि घर में एक्टर रितेश देशमुख की एंट्री हुई। 

  • 9:40 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    सलमान ने की राखी के डांस की तारीफ

    सलमान खान ने राखी सावंत के डांस की तारीफ की। इन्होंने कहा कि आप शो से पहले से जुड़ी हुई हो। आप इसके बाद बहुत आगे जाओगी। 

  • 9:37 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    राखी सावंत परदेसिया गाने पर कर रहीं डांस

  • 9:34 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    बैड एटीट्यूड ना केवल आपके लिए बल्कि किसी के लिए भी ठीक नहीं है- सलमान खान

    सलमान खान ने पांचों कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए कहा कि बैड एटीट्यूड ना केवल आपके लिए बल्कि किसी के लिए भी ठीक नहीं है।

  • 9:26 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    पांचों कंटेस्टेंट्स की अपने अंदाज में तारीफ कर रहीं माधुरी दीक्षित

    माधुरी दीक्षित फिनाले के पांचों कंटेस्टेंट्स की अपने अलग अंदाज में तारीफ कर रही हैं। साथ ही उनके सफर को शब्दों में बयां कर रही हैं। 

  • 9:24 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    माधुरी दीक्षित की वीडियो कॉल से हुई एंट्री

    माधुरी दीक्षित ने वीडियो कॉल के जरिए बिग बॉस 14 के फिनाले में एंट्री की है। इसके साथ ही माधुरी अपने अंदाज में सभी पांचों कंटेस्टेंट्स के बारे में बता रही हैं। 

  • 9:18 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    बिग बॉस ने पांचों कंटेस्टेंट्स की तारीफ की

    बिग बॉस ने पांचों कंटेस्टेंट्स की तारीफ की। 

  • 9:16 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    राहुल वैद्य को सपोर्ट करने फिनाले में आईं दिशा परमार

    मशहूर सिंगर और बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य को सपोर्ट करने दिशा परमार भी आई हैं। 

  • 9:12 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    सलमान खान इस सीजन की यादगार चीजों के बारे में बात कर रहे

    सलमान खान इस सीजन की कुछ यादगार चीजों के बारे में बात कर रहे हैं। जैसे कि उर्दू के शब्दों का इस्तेमाल, घर में इस्तेमाल होने वाले शब्द। 

  • 9:07 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    सलमान खान के डांस के साथ हुआ फिनाले का आगाज

    सलमान खान ने आज की पार्टी मेरी तरफ गाने के साथ फिनाले का आगाज किया। 

  • 7:41 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    सलाम-ए-इश्क गाने पर सलमान खान झूम के थिरकेंगे

    कलर्स टीवी शोज के ज्यादातर सितारे आज बिग बॉस 14 फिनाले में जबरदस्त परफॉर्मेंस देंगे। इसके साथ ही सलमान खान इन सबके साथ सलाम-ए-इश्क गाने पर जमकर थिरकेंगे। 

  • 4:10 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    राहुल वैद्य और अली गोनी के साथ निक्की ने किया धमाकेदार डांस

    बिग बॉस 14 ग्रैंड फिनाले की मस्ती का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में राहुल वैद्य, अली गोनी और निक्की तंबोली 'बाकी सब फर्स्ट क्लास है' गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए दिखाई दिए। देखिए ये धमाकेदार वीडियो...

  • 2:12 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    ग्रैंड फिनाले में आएंगे ये मेहमान

    ग्रैंड फिनाले में चार-चांद लगाने आ रहे हैं धर्मेंद्र, रितेश देशमुख और नोरा फतेही 

  • 1:54 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    क्या आज होगी राहुल वैद्य की जीत?

    गिर पर फिर उठने वाले को ही कहते हैं असली खिलाड़ी। क्या आज होगी राहुल वैद्य की जी? देखें प्रोमो

  • 1:53 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    राखी सावंत की दमदार परफॉर्मेंस की देखें झलक

    राखी सावंत ग्रैंड फिनाले में अपने डांस का जलवा बिखेरेंगी। उनकी कॉमेडी को लोग पसंद कर रहे हैं। वो परफॉर्मेंस से भी दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। 

  • 1:51 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    रुबीना दिलैक का मुश्किलों भरा रहा सफर

    पहले दिन से अब तक रुबीना दिलैक का सफर रहा मुश्किलों से भरपूर.. क्या होगा ऐसे ऐतिहासिक सफर का अंजाम? देखें ये वीडियो 

  • 12:35 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    अली गोनी और जैस्मीन भसीन का रोमांटिक डांस

    बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य और अली गोनी की दोस्ती की फैंस दाद देते हैं। दोनों ने 'ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे' गाने पर यादगार परफॉर्मेंस दी।  परफॉर्म किया। 

  • 11:34 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    दोस्ती की मिसाल पेश करेंगे राहुल और अली

    बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य और अली गोनी की दोस्ती की फैंस दाद देते हैं। दोनों ने 'ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे' गाने पर यादगार परफॉर्मेंस दी। 

  • 6:58 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    रुबीना-राहुल के बीच होगी आखिरी टक्कर

    आज रात को आखिरी बार रुबीना और राहुल का टशन देखने को मिलेगा। दोनों अपनी शानदार परफॉर्मेंस से एक-दूसरे को टक्कर देंगे। 

  • 6:57 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    राखी सावंत करेंगी एंटरटेनमेंट का महा ब्लास्ट

    21 फरवरी को रात 9 बजे ऑरिजनल एंटरटेनमेंट राखी सांवत ग्रैंड फिनाले में एंटरटेनमेंट का महा ब्लास्ट करेंगी। वो दमदार स्टेज परफॉर्मेंस देंगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement