Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14: आज होगा इस सीजन का पहला वीकेंड का वार, सलमान खान लगाएं कंटेस्टेंट्स की क्लास

Bigg Boss 14: आज होगा इस सीजन का पहला वीकेंड का वार, सलमान खान लगाएं कंटेस्टेंट्स की क्लास

सलमान खान कंटेस्टेंट एजाज की जिंदगी का भी बहुत बड़ा राज खोलने वाले हैं। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 10, 2020 13:08 IST
Bigg Boss 14
Image Source : INSTAGRAM : @COLORSTV आज होगा बिग बॉस 14 का पहला वीकेंड का वार

पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के 14वें सीजन का आज पहला वीकेंड का वार होगा। शो के होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते दिखाई देंगे। इसके साथ ही घर से पहला सदस्य बेघर होगा। 

कलर्स ने सोशल मीडिया पर आज के एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है। इसमें सलमान खान कंटेस्टेंट्स से कह रहे हैं, "आपको इस घर के अंदर लाइव दर्शक देख रहे हैं।" ये सुनकर सभी हैरान हो जाते हैं, लेकिन सलमान स्क्रीन पर अभिनव शुक्ला, निशांत सिंह मल्कानी और सारा गुरपाल की तस्वीर दिखाते हैं। 

Bigg Boss 14: रुबीना दिलैक के पति पर फिदा हुए फैंस, ट्विटर पर इस वजह से ट्रेंड हो रहे हैं #AbhinavShukla

चैनल ने एक और प्रोमो शेयर किया है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि एजाज अपनी जिंदगी का बहुत बड़ा राज खोलने वाले हैं। 

फिर सलमान कहते हैं, "सीन पलटेगा और एक आज यहां से कलटेगा (निकलेगा)। आपका समय पूरा हो गया है।" अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आज कौन घर से बाहर निकलता है। 

कल के एपिसोड की बात करें तो रुबीना दिलैक की सीनियर्स यानि हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला से काफी झगड़ा हुआ। हालांकि, रुबीना के पति अभिनव शुक्ला ने अपनी पत्नी को समझाया। वहीं, निक्की तंबोली ने टास्क हारकर इम्युनिटी खो दिया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement