Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14: एजाज खान ने पूरा किया वादा, पवित्रा पुनिया की करवाई पिता से मुलाकात, देखें Photos

Bigg Boss 14: एजाज खान ने पूरा किया वादा, पवित्रा पुनिया की करवाई पिता से मुलाकात, देखें Photos

'बिग बॉस' में एजाज ने पवित्रा से कहा था कि वो उन्हें अपने अब्बा से जरूर मिलवाएंगे। अपने इसी वादे को एजाज खान ने पूरा करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 24, 2021 21:16 IST
Pavitra Punia meets Eijaz Khan father
Image Source : INSTAGRAM/ EIJAZKHAN Pavitra Punia meets Eijaz Khan father

'बिग बॉस सीजन 14' में पवित्रा पुनिया और एजाज खान ने एक दूसरे से प्यार का इजहार किया। इसके बाद से दोनों शो के बाद एक साथ कभी रेस्टोरेंट के बाहर तो कभी किसी पार्टी में एक साथ शिरकत करते नजर आए। लेकिन आज एजाज खान ने पवित्रा पुनिया से एक ऐसा वादा पूरा किया है जिसके पूरे होने का इंतजार ना केवल पवित्रा बल्कि इन दोनों सितारों के फैंस भी कर रहे थे। 'बिग बॉस' में एजाज ने पवित्रा से कहा था कि वो उन्हें अपने अब्बा से जरूर मिलवाएंगे। अपने इसी वादे को एजाज खान ने पूरा करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।

सलमान खान का शो 'बिग बॉस 15' क्यों होगा बाकी सीजन से अलग?

इन तस्वीरों को एजाज खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में एजाज खान, पवित्रा पुनिया के अलावा एजाज के पिता भी नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में ये तीनों मुस्कुराते हुए दिखें। पवित्रा से अपना वादा पूरा करते हुए एजाज ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'पापा से तुझे मिलवाऊंगा।' 

इन तस्वीरों पर पवित्रा पुनिया ने ना केवल कमेंट किया बल्कि इस शानदार मुलाकात को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर भी किया है। पवित्रा ने तस्वीरों में कमेंट किया- 'अपने आप को धन्य महसूस कर रही हूं कि मैं पापा से मिल पाई। शुक्रिया एजाज खान इसके लिए। लव यू।'

Bigg Boss 15: शो का पहला प्रोमो, सलमान खान ने बताया TV से पहले OTT पर होगा स्ट्रीम

इसके अलावा पवित्रा ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है। पवित्रा ने इस मुलाकात की दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर के कैप्शन में पवित्रा ने लिखा- 'अपने शेर के पिता से मिली।' वहीं दूसरी तस्वीर के कैप्शन में लिखा- 'नजर ना लगे।' देखिए ये तस्वीरें...

Pavitra Punia meets Eijaz Khan father

Image Source : INSTAGRAM/PAVITA PUNIA
Pavitra Punia meets Eijaz Khan father

Pavitra Punia meets Eijaz Khan father

Image Source : INSTAGRAM/PAVITRA PUNIA
Pavitra Punia meets Eijaz Khan father

आपको बता दें, पवित्रा पुनिया हाल ही में राहुल वैद्य की शादी के रिसेप्शन में एजाज खान के साथ पहुंची थीं। इस दौरान ये दोनों सितारे मैचिंग सफेद रंग की आउटफिट में दिखे। यहां तक कि दोनों ने जमकर मस्ती भी की थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement