'बिग बॉस' सीजन 14 की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान ने इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बात की। इंटरव्यू के दौरान अर्शी ने 'बिग बॉस' सीजन 14 में अपने और विकास गुप्ता के साथ हुए झगड़े पर खुलकर बात की। साथ ही अर्शी ने बताया कि वो अब इस बारे में क्या सोचती हैं।
इंडिया टीवी ने अर्शी खान से पूछा- 'जब आप घर में गईं तो आपकी मुलाकात वहां पर विकास गुप्ता के साथ हुई। दोनों में शुरुआत में बॉन्डिंग अच्छी दिखी। लेकिन बाद में झगड़ा हुआ। बाहर से देखने पर लोग थोड़े कन्फ्यूज हो गए थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि सही में ऐसा है या फिर कंटेट के लिए आप दोनों ने ऐसी प्लानिंग पहले से ही की थी?' इस सवाल के जवाब में अर्शी खान ने कहा- 'विकास के लिए मैं सिर्फ इतना ही कहूंगी कि मैंने अभी तक उसके लिए कोई जवाब नहीं दिया है और ना ही दूंगी। उनके लिए हमेशा मेरी एक ही चीज रहेगी 'बिग बॉस सीजन 14' के बाद और वो है नो कमेंट्स।'
इस इंटरव्यू के दौरान अर्शी ने 'बिग बॉस' सीजन 14 की विनर रुबीना दिलैक के बारे में भी कई बातें बताई। जब इंडिया टीवी संवाददाता ने अर्शी से पूछा कि शो की शुरुआत में आपका और रूबीना का बहुत झगड़ा देखा गया। बाद में दोस्ती भी देखी गई। लेकिन ये झगड़ा क्यों हुआ और क्या वजह थी ये सवाल आज भी लोगों के मन में है।' इस सवाल के जवाब में अर्शी ने कहा- 'शुरुआत के 5 हफ्ते मेरी रूबीना के साथ बिल्कुल नहीं बनी। जिस तरह की मैं इंसान हूं मुझे लगता है कि मेरे ऊपर कोई हक और हुकूक ना जमाए। जैसे कि आपको ऐसा करना पड़ेगा वैसा करना पड़ेगा। शो के अंदर मैं खुद को ऐसा नहीं दिखाना चाहती थी कि मैं किसी के हाथों की कठपुतली बन गई हूं। जब धीरे धीरे हम लोगों की बातचीत होना शुरू हुई तो मुझे पता चला कि वो इस तरह की नहीं हैं।'
अर्शी ने आगे कहा- 'वो एक गांव की लड़की हैं। जो मुंबई में आके बसी और उसने शोहरत हासिल की। उनके बातचीत करने का तरीका, सिर उठा के चलने का तरीका सब वैसा ही है। पहले मुझे लगता था कि वो ऐसे गर्दन ऊपर करके घमंड में क्यों चल रही हैं। बाद में पता चला कि वो वैसी ही हैं और बहुत प्यारी हैं। शो की शुरुआत में जब मैं हंसती थी तो वो बड़े प्यार से मुझे देखती थीं। तब तो मैं इग्नोर करती थी, मुझे ऐसा लगता था कि वो नाटक कर रही हैं। जब बाद में बातचीत हुई तो पता चला कि हम लोग आपस में बात भी कर सकते हैं।'