पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 14 में आज के एपिसोड में घर के अंदर भिड़ंत देखने को मिली। रुबीना दिलैक का सीनियर्स से झगड़ा हो गया। टीवी की चहेती बहू रुबीना लक्जरी मॉल से समान को लेकर झगड़ा करती हुई नजर आईं। रुबीना का कहना है जब जूतों का पूरा पेयर एक आइटम और सलवार कमीज दो आइटम कैसे हो सकता है। जिसके बाद हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ से उनकी बहस होती है और हिना कहती हैं कि अब आपको केवल एक शूज ही मिलेगा। जिसके बाद रुबीना कहती हुई नजर आती हैं कि आप अपना निर्णय किसी पर थोप नहीं सकती हैं। रुबीना की इस बात से सभी घरवाले रुबीना के खिलाफ हो जाते हैं। इसके बाद एक टास्क के दौरान निक्की तंबोली अपनी इम्युनिटी खो देती हैं।