Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14 Episode 4, 7 Oct Updates: अभिनव शुक्ला ने बचाई इम्युनिटी, रुबीना को नहीं आने दिया अंदर

Bigg Boss 14 Episode 4, 7 Oct Updates: अभिनव शुक्ला ने बचाई इम्युनिटी, रुबीना को नहीं आने दिया अंदर

बिग बॉस 14 में आज रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन, निक्की तम्बोली और पवित्रा पुनिया समेत सभी लड़कियों ने इम्युनिटी टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला को इम्प्रेस करने की कोशिश की।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 08, 2020 0:09 IST
Bigg Boss 14 Episode 4, 7 Oct LIVE Updates
Image Source : COLORS INSTAGRAM Bigg Boss 14 Episode 4, 7 Oct LIVE Updates

बिग बॉस 14 में आज रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन, निक्की तम्बोली और पवित्रा पुनिया समेत सभी लड़कियों ने इम्युनिटी टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला को इम्प्रेस करने की कोशिश की, पहले राउंड में सारा रिजेक्ट हो गई हैं। बाकी लड़कियां अब कल फिर से सिद्धार्थ को इम्प्रेस करने की कोशिश करेंगी। वहीं दूसरी तरफ अभिनव शुक्ला से बिग बॉस ने पूछा कि क्या वो अपनी जीती हुई इम्युनिटी खोकर अपनी पत्नी रुबीना दिलैक को घर के अंदर बुलाना चाहेंगे, लेकिन अभिनव शुक्ला ने अपनी इम्युनिटी बचाई और रुबीना को अंदर आने देने का मौका गंवा दिया।

Bigg Boss 14 Episode 4 Oct 7 Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 12:06 AM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    सिद्धार्थ ने सारा को किया रिजेक्ट

    पहले राउंड की समाप्ति के बाद, सिद्धार्थ ने सारा को रिजेक्ट कर दिया और रुबीना, निक्की, जैस्मिन और पवित्रा को दूसरे राउंड में आगे बढ़ने के लिए चुना  गया।

  • 11:44 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    टैटू टास्क हुआ शुरू

    पवित्रा को सिद्धार्थ के साथ फ्लर्ट करते हुए देखा जा रहा है, पवित्रा ने अपनी कमर पर सिद्धार्थ से टैटू बनवाया, फीस के बदले सिद्धार्थ को पवित्रा ने हग और किस दिया।

    इसके बाद सारा आईं, फिर निक्की और फिर रुबीना। सबने अपने अपने तरीके से सिद्धार्थ को इम्प्रेस करेन की कोशिश की।

  • 11:36 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    रुबीना, जैस्मिन, निक्की, पवित्रा इम्युनिटी के लिए सिद्धार्थ को लुभाएंगी

    इम्युनिटी कार्य में तीन राउंड शामिल हैं। देखना होगा कि कौन सी लड़की सिद्धार्थ को इम्प्रेस करके इम्युनिटी प्राप्त करती है।

  • 11:34 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    सिद्धार्थ शुक्ला, निक्की को समझाने में हुए कामयाब

    बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला दिन के लिए निक्की को अपना सामान गिवअप करने के लिए मनाने में सफल रहे। घरवाले आखिरकार अब अपना खाना खा सकते हैं!

  • 11:32 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    सिद्धार्थ शुक्ला को आई शहनाज की याद

    सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर से शहनाज के बारे में बात करते नजर आए। सिद्धार्थ ने कहा कि उनका उसके साथ खास बॉन्ड था।

  • 11:19 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    क्या अभिनव प्यार चुनेंगे या इम्युनिटी?

    बिग बॉस सभी को लिविंग रूम में बुलाते हैं और अभिनव शुक्ला से पूछते हैं कि क्या वह अपनी इम्युनिटी छोड़ना चाहते हैं और पत्नी रुबीना को मुख्य घर के अंदर लाना चाहते हैं। अभिनव ने सबको चौंकाते हुए अपनी इम्युनिटी छोड़ने से इंकार कर देते हैं और रुबीना आंसू बहाती हुई नजर आ रही हैं।

  • 11:10 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    निशांत ने निक्की से किया समझौता

    निशांत, निक्की से कहता है कि वह इस शर्त के तहत आज अपना आइटम बलिदान करेगा कि वह दूसरे दिन उसके लिए ऐसा ही करे। जिसके लिए निक्की सहमत है। हालांकि, सारा और जान कमर सानू निशांत के फैसले से नाखुश हैं और कहते हैं कि वह फिर से निक्की पर अनावश्यक ध्यान दे रहे हैं।

  • 11:09 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    शहजाद ने खोया अपना आपा

    शहजाद देओल को निक्की तंबोली पर समझौता न करने और एडजस्ट न करने पर बेहद गुस्सा आता है। हालांकि, निक्की का कहना है कि वह अपनी वस्तुओं को चाहती है और यह अंतिम है!

  • 10:55 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    क्या आज किसी को नहीं मिलेगा खाना?

    सीनियर गौहर खान ने घर वालों से कहा कि जब तक वे 7 आइटम्स के बारे में आपसी निर्णय नहीं लेते हैं, तब तक किसी को भी दिन का खाना नहीं मिलेगा।

  • 10:53 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    निक्की तंबोली ने कहा वो नहीं करेंगी समझौता

    निक्की तंबोली कहती हैं कि बिग बॉस 14 के घर में अब तक के रूप में उनके अच्छे दोस्त नहीं हैं। इस प्रकार जो भी समझौता करने की आवश्यकता महसूस नहीं करता है। इस बीच, पवित्रा पुनिया, एजाज़ से कहते हुई नज़र आते हैं कि निक्की को अंटेंशन चाहिए, इसलिए वो ऐसी हरकतें करती हैं।

  • 10:40 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    रुबीना ने कहा उन्हें नहीं चाहिए कोई आइटम- दे दो गरीबों को

    निक्की तंबोली कह रही हैं उन्हें एक्स बॉयफ्रेंड की याद आ रही है इसलिए उन्हें उसकी टीशर्ट और बॉक्सर चाहिए वो आज दो आइटम लेंगे। हिना ने कहा कि वो सारा को दो ड्रेस देना चाहते हैं। वहीं लड़कों ने कहा कि उन्होंने पहले कुछ नहीं मांगा लेकिन अब उन्हें भी सामान चाहिए। लेकिन टोटल 7 सामान ही आ सकते हैं, देखिए कौन क्या क्या ले पाता है।

  • 10:37 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    एजाज खान का कहना है कि उन्होंने अब तक कुछ नहीं लिया है और आज वो भी कम से कम दो आइटम लेंगे।

  • 10:36 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    शुरू हुआ आज का एपिसोड

    क्या करूं ओ लेडीज मैं हूं आदत से मजबूर... गाने से हुई दिन की शुरुआत।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement