Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14: पवित्रा पुनिया से शादी को लेकर बोले एजाज खान, 'पिताजी को कुबूल है हमारा रिश्ता'

Bigg Boss 14: पवित्रा पुनिया से शादी को लेकर बोले एजाज खान, 'पिताजी को कुबूल है हमारा रिश्ता'

'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट एजाज खान ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कहा कि पिताजी को हमारा रिश्ता कुबूल है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 23, 2021 17:15 IST
Eijaz Khan and Pavitra Punia
Image Source : INSTAGRAM/EIJAZ KHAN AND PAVITRA PUNIA Eijaz Khan and Pavitra Punia

'बिग बॉस 14' में एजाज खान और पवित्रा पुनिया के प्यार और तकरार दोनों देखने को मिला। शो से बेघर होने के बाद जब पवित्रा शो में खास मेहमान बनकर आई थीं तो उन्होंने एजाज से अपने दिल की बात कही थी। एजाज ने भी पवित्रा के प्रति अपने प्यार का इजहार किया था जिसे देखकर घरवाले भी खुश हो गए थे। एजाज हाल ही में अपने वर्क कमिटमेंट की वजह से कुछ दिनों के लिए घर से बाहर आए हैं और शो में उनकी जगह देवोलीना भट्टाचार्य खेल रही हैं। हाल ही में एजाज खान ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कहा कि पिताजी को हमारा रिश्ता कुबूल है।

Bigg Boss 14: मीडिया के सामने निक्की और देबोलीना के बीच होगा झगड़ा, ये मेहमान लगाएंगे एंटरटेनमेंट का तड़का

एजाज खान ने  हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की। इस बातचीत में एजाज ने कहा- 'बाहर खाने के बाद जिस व्यक्ति से मैं सबसे पहले मिला वो मेरा भाई था। इसके बाद मैं अपने पिता जी से मिला। मैंने उन्हें पवित्रा के बारे में बताया और कहा कि मैं उससे प्यार करता हूं। उन्होंने खुश होकर कहा कि अगर आप खुश हैं तो मैं बहुत खुश हूं।' 

एजाज ने आगे कहा- 'मेरे भाई और परिवार के कई लोग पवित्रा से पहले ही मिल चुके हैं। आने वाले वक्त में कुछ और रिश्तेदार उससे मिलेंगे। पिछली रात मैंने उसके लिए डिनर बनाया था और आज लंच।' 

इस इंटरव्यू के दौरान जब एजाज से शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'मैं अभी सार्वजनिक रूप से कुछ भी पक्के तौर पर नहीं बता सकता हूं। मेरे मन में पवित्रा और इस रिश्ते के लिए इज्जत है। कुछ लोग हैं जो कह रहे हैं कि ये झूठ है। आने वाले वक्त में वो भी जान जाएंगे कि ये कितना सच है।' 

Bigg Boss 14 : बचपन में अब्यूज हुए थे एजाज खान, इस खुलासे के बाद अब कह दी ये बात

आपको बता दें, एजाज खान और पवित्रा पुनिया का शो के दौरान से ही प्यार और तकरार का रिश्ता देखा गया था। ये दोनों अक्सर कई मुद्दों पर झगड़ते तो कई बार एक दूसरे से प्यार से बात करते दिखाई दिए। लेकिन जब पवित्रा शो के बाहर गई तो एजाज कई बार घरवालों से ये कहते दिखाई दिए कि वो पवित्रा को मिस कर रहे हैं। ऐसे में पवित्रा जब घर में मेहमान बनकर आईं तो एजाज ने अपने दिल की बात उनसे कह दी। जिसे देखकर घरवाले खुश भी थे और हैरान भी। फिलहाल शो से बेघर होने के बाद पवित्रा बालवीर रिटर्न्स सीरियल की शूटिंग में बिजी हैं जबकि एजाज ने हाल ही में 'सिस्टम अपडेट' वेबसीरीज साइन की है। 

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement