Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14: घर में एंट्री लेते ही सोने की इस आदत को लेकर इन 2 कंटेस्टेंट्स की हुई बहस, इस एक्ट्रेस ने किया बीच बचाव

Bigg Boss 14: घर में एंट्री लेते ही सोने की इस आदत को लेकर इन 2 कंटेस्टेंट्स की हुई बहस, इस एक्ट्रेस ने किया बीच बचाव

'बिग बॉस 14' में एंट्री करते ही मशहूर एक्टर एजाज खान और साउथ एक्ट्रेस निक्की तम्बोली की शो में सोने को लेकर बहस हो गई।

Written by: Shipra Saxena
Updated : October 04, 2020 1:05 IST
Eijaz Khan and Nikki Tamboli
Image Source : TWITTER/COLORS TV Eijaz Khan and Nikki Tamboli 

'बिग बॉस 14' में एंट्री लिए हुए अभी कंटेस्टेंट्स को कुछ ही घंटे हुए हैं लेकिन घर का माहौल लोगों को तंग करने लगा रहा है। अब तक शो में कई कंटेस्टेंट्स एंट्री कर चुके हैं जिसमें ज्यादातर टीवी कलाकार हैं। इस बीच शो में एंट्री करने वाले मशहूर एक्टर एजाज खान और साउथ एक्ट्रेस निक्की तम्बोली की शो में सोने को लेकर बहस हो गई। यहां तक कि जैस्मिन भसीन ने दोनों के बीच आकर बात को संभाला।

दरअसल, शो में एंट्री लेने वाले सबसे पहले कंटेस्टेंट एजाज खान थे। इसके बाद निक्की तम्बोली की शो में एंट्री हुई। ग्रैंड प्रीमियर के एपिसोड में दिखाया गया कि जैस्मिन भसीन से एजाज कह रहे थे कि 'उन्हें रात में सोते वक्त खर्राटे लेने की आदत है। मैं किसी को परेशान नहीं करना चाहता, इसलिए बाहर सो जाऊंगा।'

जानिए कौन है निक्की तंबोली? जिसे देखकर बिग बॉस फैंस को आई शहनाज गिल की याद

इस बीच निक्की बोली 'क्या हो गया।' जवाब में जैस्मिन ने कहा कि 'एजाज को रात में खर्राटे लेने की आदत है।' इस पर निक्की ने कहा- 'यहां मत सोना बाहर सोना नहीं तो लोगों को दिक्कत होगी।' इस पर एजाज ने कहा- 'तुम्हारे कहने पर ऐसा नहीं होगा। वैसे भी अभी सब लोग आए कहां है, और किससे पूछा तुमने कि किसे दिक्कत है या नहीं।' 

इस पर निक्की ने कहा कि उन्हें दिक्कत है। निक्की की ये बातें सुनकर एजाज थोड़े गुस्से में आ रहे थे। हालांकि उस वक्त उन्होंने कुछ ज्यादा रिएक्ट नहीं किया। तभी जैस्मिन ने निक्की से कहा कि वो वैसे भी बाहर ही सोने जा रहा था ताकि किसी को उसकी वजह से दिक्कत ना हो। इसके बाद निक्की ने कहा कि वो बाहर कोने वाले बेड पर सो जाएंगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail