Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. बिग बॉस 14: क्या जल्द ही गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया संग शादी करने वाले हैं एजाज खान? एक्टर ने दिया ये जवाब

बिग बॉस 14: क्या जल्द ही गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया संग शादी करने वाले हैं एजाज खान? एक्टर ने दिया ये जवाब

बिग बॉस 14 के  एक्स कंटेस्टेंट एजाज खान और पवित्रा पुनिया को प्यार घर के अंदर हुआ था। लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वह इसी साल शादी करने वाले हैं। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 09, 2021 11:12 IST
बिग बॉस 14: क्या जल्द ही गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया संग शादी करने वाले हैं एजाज खान? एक्टर ने दिया ये
Image Source : INSTA/PAVITRAPUNIA_/BEAUTYOFWORLD456 बिग बॉस 14: क्या जल्द ही गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया संग शादी करने वाले हैं एजाज खान? एक्टर ने दिया ये जवाब

बिग बॉस के घर से हर साल कई सेलिब्रिटीज जोड़ी के रूप में बाहर निकलते हैं। बिग बॉस 14 में एक नहीं बल्कि 3 जोड़ियों के नाम सामने आए। जिसमें एक नाम एजाज खान और पवित्रा पुनिया का भी था। घर के अंदर झगड़े और बहस से शुरू हुई थी जर्नी लेकिन समय के साथ-साथ दोनों एक-दूसरे को दिल बैठे। वहीं अब घर से बेघर होने के बाद दोनों एक-दूसरे दिन डेट कर रहे हैं। वहीं अब जल्द ही यह कपल शादी करने वाला है। एक्टर ने एक इंटरव्यू में इस बात को कहा कि वह जल्द ही शादी करने वाले हैं। 

एजाज खान ने टाइम्स ऑफ इंडिया दिए एक एंटरव्यू में कहा, " अगर सब कुछ ठीक रहा तो पवित्रा और मैं इस साल शादी कर लेंगे। मेरे भाई और मेरे चचेरे भाई पवित्रा से मिले हैं। मैं भी पवित्रा के भाई से मिला हूं। अब दूसरी पीढ़ी से मिलने की प्लानिंग चल रही है।''

बर्फ में डांस करते हुए गिरी शहनाज गिल, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

एजाज ने आगे कहा, 'अब जब मैं घर से बाहर आ चुका हूं तो मैं पवित्रा संग अपनी लड़ाई के वीडियो क्लिप्स देखता हूं। मैं वह अजीब मुस्कुराहट अपने चेहरे पर देखता हूं कि अरे यार मुझे पवित्रा पर गुस्सा क्यों नहीं आ रहा है? उसके लिए मेरे मन में प्यार हमेशा से ही था और अब मैंने उसके प्रति अपनी फीलिंग्स बयां कर दी हैं। अब मैं पूरी जिंदगी उसे टॉर्चर करने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।'

वहीं पवित्रा ने एक पोर्टल को बताया, "मैंने हमेशा माना है कि प्यार एक बहुत ही खूबसूरत एहसास है। हम दोनों अब इसे महसूस कर रहे हैं। हमने बिग बॉस के घर के अंदर लड़ाई की और अभी भी एक-दूसरे के लिए भावनाएं थीं। अब हम घर से बाहर आ गए हैं। और एक-दूसरे के लिए हमारी भावनाओं को कबूल कर लिया है। हम अपने फ्यूचर की भविष्यवाणी नहीं कर सकते, लेकिन हम भविष्य के बारे में आशा और इच्छा रख सकते हैं।'

आमिर खान की बेटी इरा ने शेयर की कजिन जायन की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें, इमरान भी आए नजर

रियलिटी शो के बारे में बात करते हुए देवोलीना भट्टाचार्जी ने एजाज के लिए एक प्रॉक्सी के रूप में घर में प्रवेश किया। वह कैसा प्रदर्शन कर रही हैं, इस बारे में बात करते हुए, पवित्रा ने टीओआई से कहा, "एजाज की छवि के अनुसार, जो कुछ भी वह कर रही है वह उसकी छवि के विपरीत है। वह ज्यादातर शांत रही है और हालिया एपिसोड में जिस तरह से वह हिंसक रही है, वह हिंसक नहीं है। "

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement