Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14 Dec 10 Highlights: अर्शी खान और विकास गुप्ता में फिर हुई बहस

Bigg Boss 14 Dec 10 Highlights: अर्शी खान और विकास गुप्ता में फिर हुई बहस

देखिए बिग बॉस के आज के एपिसोड की झलकियां...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 10, 2020 23:27 IST
Bigg Boss 14 Dec 10 LIVE UPDATES
Image Source : INSTAGRAM/COLORSTV Bigg Boss 14 Dec 10 LIVE UPDATES

Bigg Boss 14 Dec 10 LIVE UPDATES: बिग बॉस का एक और मजेदार एपिसोड शुरू हो चुका है, औज फिर से कंटेस्टेंट अर्शी खान और विकास गुप्ता फिर से झगड़ते नजर आए। अर्शी कहती है कि वह तब तक गेम नहीं खेलेंगी जब तक उन्हें बिग बॉस के साथ बात करने की अनुमति नहीं दी जाती। इस बीच, जैस्मिन भसीन को राहुल महाजन के साथ एली गोनी के बारे में चर्चा करते हुए सुना जाएगा। जैस्मिन बिग बॉस से अली गोनी को दोबारा बुलाने की गुजारिश करती हैं। देखिए बिग बॉस के आज के एपिसोड की झलकियां...

Bigg Boss 14 Dec 10 LIVE UPDATES

Auto Refresh
Refresh
  • 11:23 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    विकास गुप्ता ने अर्शी से कहा कि मैं दिल से बोलता हूं कि मैंने कभी तुम्हारा बुरा नहीं चाहा, लेकिन अब तुम्हें पाप लगेगा तुमने मेरे काम पर सवाल उठाया है, मगर अर्शी भी उन्हें कहती हैं कि तुम्हें भी मेरी हाय लगेगी।

  • 11:23 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    विकास गुप्ता अर्शी के लिए कहते हैं कि इतनी अच्छी एक्टिंग करती हो तो जाकर फिक्शन में एक्टिंग करो, यहां क्या कर रही हो?

  • 11:22 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    मनु और कश्मीरा भी अर्शी को माइक पहनने को कहते हैं मगर अर्शी मना कर देती हैं। 

  • 11:22 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    बिग बॉस ने अर्शी से कहा कि अपना माइक पहन लें, मगर वो कहती हैं कि जब तक बिग बॉस उन्हें कंफेशन रूम में नहीं बुलाएंगे वो माइक नहीं पहनेंगी।

  • 11:17 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    अर्शी खान ने बिग बॉस से कहा कि वो उन्हें कंफेशन रूम में बुलाए, अर्शी ने कहा कि विकास को गेम का पूरा फॉर्मेट कैसे पता रहता है। 

  • 11:17 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    विकास और अर्शी के बीच की लड़ाई नहीं हो रही है कम, मनु पंजाबी कर रहे हैं बीच बचाव

  • 11:01 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    बिग बॉस ने अब मानसून का माहौल बनाने को कहा

  • 11:00 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    शुरू हुआ बिग बॉस का नया टास्क, प्यार का मौसम का माहौल बनाना है गार्डन एरिया में

  • 10:59 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    अर्शी विकास से कहती हैं कि उनके पास जोकर आ गया है तो खुद को ज्यादा आगे मत समझिए और फिर दोनों में बहस होती है।

  • 10:51 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    जैस्मिन बिग बॉस से अली को लौटाने को कहती हैं तो राहुल महाजन जैस्मिन से कहते हैं कि वो बिग बॉस से कहे कि उन्हें उनका जीवनसाथी चाहिए, जैस्मिन कहती हैं कि वो क्यों शादी करवाने में लगे हैं, आप ज्यादा बोलेंगे तो आपकी शादी अर्शी से करा देंगे, इस पर राहुल कहते हैं कि वो सूर्पड़खा है।

  • 10:49 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    जैस्मिन भसीन ने कहा मुझे इम्युनिटी स्टोन नहीं चाहिए, जोकर भी नहीं चाहिए मगर बिग बॉस मुझे अली लौटा दो।

  • 10:46 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    स्टोर रूम से जोकर कार्ड लेकर आए विकास गुप्ता

  • 10:45 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    विकास गुप्ता 3 में से 2 चुनौतियां पूरी की, बिग बॉस ने विकास गुप्ता को 1 जोकर कार्ड दिया। दो की बात हुई थी मगर तीसरी चुनौती नहीं कर पाए पूरी, इसलिए मिले एक कार्ड।

  • 10:44 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    राहुल ने कहा वो घर से बाहर जाकर अली और जैस्मिन की शादी को लेकर बात करेंगे।

  • 10:44 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    राहुल महाजन और कश्मीरा शाह जैस्मिन भसीन को अली का नाम लेकर चिढ़ा रहे हैं।

  • 10:43 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    मनु पंजाबी और रुबीना दिलैक में ड्यूटी को लेकर हुई बहस

  • 10:43 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal
  • 10:42 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal
  • 10:38 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    लत लग गई... गाने के साथ शुरू हुआ आज का एपिसोड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement