Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14 : सिद्धार्थ शुक्ला ने निक्की तंबोली के लिए 'ऐसी लड़की' शब्द का किया इस्तेमाल, रश्मि देसाई हुईं खफा

Bigg Boss 14 : सिद्धार्थ शुक्ला ने निक्की तंबोली के लिए 'ऐसी लड़की' शब्द का किया इस्तेमाल, रश्मि देसाई हुईं खफा

पिछले साल 13वें सीजन में सिद्धार्थ और रश्मि बिग बॉस के घर में अपने झगड़े के कारण सुर्खियों में आए थे।

Written by: IANS
Published : October 09, 2020 7:44 IST
Sidharth Shukla Nikki Tamboli Rashmi Desai
Image Source : INSTAGRAM सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई 

मुंबई: बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला की उसी सीजन में सह-प्रतिभागी रहीं अभिनेत्री रश्मि देसाई ने तीखी आलोचना की है। रश्मि का मानना है कि 14वें सीजन में भी सिद्धार्थ अपने रवैये को लेकर लापरवाह हैं। पिछले साल 13वें सीजन में सिद्धार्थ और रश्मि बिग बॉस के घर में अपने झगड़े के कारण सुर्खियों में आए थे। सिद्धार्थ द्वारा रश्मि को टारगेट कर 'ऐसी लड़की' कहने के बाद हालात और बिगड़ गए थे, जिसके कारण खासे ड्रामे और झगड़े हुए थे।

सिद्धार्थ अभी ऑनएयर हो रहे 14वें सीजन में एक 'तूफानी सीनियर' या मेंटर के तौर पर वापस आए हैं और उन्होंने फिर से 'ऐसी लड़की' टिप्पणी का इस्तेमाल किया है। इस बार उन्होंने इसका इस्तेमाल निक्की तम्बोली का उल्लेख करते हुए किया है।

सिंगर और बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य ने कहा- बॉलीवुड सिंगर्स को नहीं मिलते गाने के पैसे

यह घटना तब हुई, जब मौजूदा सीजन के पिछले एपिसोड में निक्की और सिद्धार्थ प्यार पर चर्चा कर रहे थे। तभी एक अन्य तूफानी सीनियर गौहर खान ने सिद्धार्थ से पूछा कि क्या निक्की में वे गुण हैं जो वह एक लड़की में तलाशते हैं, तो सिद्धार्थ ने जवाब दिया, "निक्की जैसी है, ऐसी लड़की चाहिए।"

बस, रश्मि को यह कमेंट रास नहीं आया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "ऐसी ही हूं मैं..अगर ऐसी लड़की का मतलब बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई जैसी और अब बिग बॉस 14 में निक्की तंबोली जैसी है..तो मुझे कहना ही होगा कि आज की नारी सब पे भारी .. लगतार 2 साल से आ रही है।"

'बिग बॉस 13' में आने से पहले रश्मि और सिद्धार्थ ने एक सीरियल 'दिल से दिल तक' में एक साथ काम किया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement