Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट रहीं निक्की तंबोली मिथुन चक्रवर्ती के बेटे संग करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू

बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट रहीं निक्की तंबोली मिथुन चक्रवर्ती के बेटे संग करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू

बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट रहीं निक्की तंबोली जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। अभिनेत्री ने बताया कि वह मिथुन चक्रवर्ती के बेटे के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 24, 2021 16:35 IST
निक्की तंबोली
Image Source : INSTAGRAM/@NIKKI_TAMBOLI बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली

बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट रहीं निक्की तंबोली इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा हैं। निक्की शो की सेकंड रनरअप रही हैं और अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता है। बिग बॉस 14 के खत्म होने के बाद निक्की फिलहाल बाहर हैं और अपने आगे के करियर का प्लान बना रही हैं। अभिनेत्री का अगला प्रोजेक्ट बॉलीवुड में कदम रखना होगा, इस बात को खुद निक्की ने स्वीकारा है। 

पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में निक्की ने बताया कि वह बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। वह मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती के अपोजिट एक फिल्म में नजर आएंगी। निक्की ने इस फिल्म से जुड़ी और जानकारी नहीं दी लेकिन उन्होंने इस बात के लिए हांमी भरी की वह अब बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं।   

निक्की दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में खासी मशहूर हैं। निक्की ने दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में 'कंचना 3', 'चिकती गदिलो चितकोतुडु' और 'थिप्पारा मीसम' जैसी फिल्मों में अपने शानदार काम के लिए जमकर सराहना पाई है। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें सीजन में आने के बाद अब उनके बॉलीवुड में भी आने की उम्मीद है।

निक्की ने कहा, "अब मैं बॉलीवुड फिल्में, म्यूजिक वीडियो और एल्बम कर सकती हूं।" बिग बॉस 14 में निक्की की यात्रा काफी उतार-चढ़ाव वाली रही। उन्हें बीच में शो से निकाल दिया गया था और फिर चैलेंजर्स के साथ उनकी फिर से एंट्री कराई गई। इसे लेकर वह कहती हैं, "मेरी यात्रा बिल्कुल भी आसान नहीं रही। यह रोलरकोस्टर की सवारी करने जैसी थी। बिग बॉस के घर में 143 दिन बिताने का मतलब बहुत ही भयानक होता है।"

बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट राखी सावंत बनना चाहती हैं मां, बच्चे के पिता को लेकर कही ये बात

निक्की का गेमप्लान हमेशा खुद पर केंद्रित रहा। क्या अपने दम पर खेलना कठिन था? इस पर उनका कहना है, "जाहिर है यह बहुत मुश्किल था क्योंकि कभी-कभी मैं खुद को बहुत अकेला महसूस करती थी। मैं दक्षिण भारतीय इंडस्ट्री से थी और वे सब कहीं न कहीं एक-दूसरे से जुड़े थे, लिहाजा मुझे लगा मेरा अकेला खेलना ही ठीक है। 2 महीने बाद मुझे लगा कि मुझे उन्हें जानना चाहिए, तब उनमें से कुछ के साथ मैं जुड़ी।"

Bigg Boss 14 के रनरअप राहुल वैद्य सिद्धिविनायक दर्शन के लिए पहुंचे, सलमान का दिया ब्रेसलेट पहने आए नजर

रुबीना दिलैक की जीत पर निक्की ने उन्हें अपनी 'बहन' बताते हुए खुशी जाहिर की। वह बोलीं, "मैं बहुत खुश हूं। जब मेरी घर में दोबारा एंट्री हुई तब मुझे ये उम्मीद भी नहीं थी कि मैं टॉप 6 में आऊंगी। मेरा गेम कमजोर हो रहा था लेकिन रुबीना मुझे अपनी बहन की तरह लगी। मुझे खुशी है कि रुबीना जीत गई और मैं टॉप 3 में पहुंची।"

(इनपुट/आईएनएस)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement