कोरोना काल में कई लोगों की नौकरी चली गई तो कई लोगों के घर खाने के भी लाले पड़ गए। कोरोना काल में हुई इन्हीं परिस्थियों का जिक्र सेलिब्रिटीज ने भी 'बिग बॉस' में किया। वूट पर 'बिग बॉस' की एक्स्ट्रा मसाला वीडियो क्लिप में इस बात का खुलासा हुआ। इस वीडियो क्लिप में ज्यादातर घरवाले डाइनिंग टेबल पर एक साथ अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात कर रहे हैं। इसके साथ ही सेलिब्रिटीज ने बताया कि किस तरह से उनके माता-पिता ने उन्हें सारी सुख सुविधाएं देने के लिए कितनी कड़ी मेहनत की।
इस डिस्कशन में अभिनव शुक्ला के अलावा कई सितारे एक दूसरे से बात कर रहे थे। इस दौरान अभिनव शुक्ला ने अपने पिता का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे और मेरे भाई को कई बातें बताईं। अभिनव ने कहा- 'मेरे पिता अकेले ऐसे इंसान हैं जो अपने गांव में पढ़े लिखे हैं। अब तो बच्चे पढ़ रहे हैं, उन्होंने रिसर्च की, पीएचडी की और साइंटिस्ट बने। अपनी पूरी जिंदगी एक फील्ड को दे दी। हम पैदा हुए, हमको तो सब मिल रहा था, फिर बीच में एक फेज ऐसा आया जब मम्मी अस्पताल में भर्ती हो गईं।'
Bigg Boss 14: कैप्टंसी टास्क में दांव पर लगी दोस्ती, कविता एजाज को अच्छा दोस्त मानने से करेंगी मना
'15-20 दिन मम्मी की हालत किसी भी काम को करने लायक नहीं थी। तब पापा ने हम दोनों को एक साथ बिठाया, मैं चौथी या पांचवीं क्लास में था। भैया मुझसे थोड़े बड़े थे। पैपा ने मुझसे कहा कि ये चीज जिंदगी में आएगी। अभी सभी को काम सीखना होगा। एक दिन मैं घर पर पोछा लगाता था तो एक दिन भाई करता था। वहीं पापा खाना बनाते थे। अब तो मैं खाना बनाना सीख गया हूं। मुझे पापा की ये सीख हमेशा याद रही। जो लोग बोलते थे कि हमारे पास सब कुछ है लॉकडाउन ने उनको भी सिखा दिया। तुम जो भी हो, कभी भी ये नौबत आ सकती है कि तुम्हें खुद के लिए कुछ करना है।'
अभिनव के बाद निशांत मलकानी ने भी एक इंटरव्यू का जिक्र किया। निशांत ने कहा कि 'मैंने एक वीडियो देखा था जो कि एक जॉब इंटरव्यू का था। इस वीडियो में मैंने देखा कि अलग अलग तरह के बहुत सारे लोग आते हैं और कंप्यूटर पे वीडियो कॉल पर एचआर इंटरव्यू ले रहा है। एचआर को जो लोग इंटरव्यू दे रहे हैं उनसे कह रहे हैं कि ये नौकरी 24 घंटे की होगी। त्योहार पर कोई ऑफ नहीं मिलेगा, आपको कोई थैंक्यू नहीं बोलेगा काम के लिए।'